Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट पर दिखे 6 संदिग्ध, चौकसी बढ़ी, अधिकारी बोले- अफवाह

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2016 09:53 AM (IST)

    ट्राइसिटी के लोग दिनभर दहशत में रहे। शाम होतेे-होते लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, दिनभर अधिकारी सूचना को अफवाह बताते रहे जबकि शाम को मान गए। जानिए क्या है पूरा मामला।

    चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। ट्राइसिटी में दिनभर एक सूचना ने लोगों को परेशान रखा। दिनभर सोशल मीडिया और विभिन्न व्हट्सएप ग्रुप्स में ये सूचना सनसनी फैलाती रही। इसके बाद शाम को इस बात का खुलासा तब हुआ जब जागरण की टीम ने अधिकारियों से बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सुबह एक व्हट्सएप ग्रुप में किसी ने ब्रेकिंग न्यूज करके ख़बर डाल दी कि मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे केे पास चार संदिग्ध देखे गए हैं। जो कि फौजी वर्दी में हैं। बस फिर क्या था हर ओर खलबली मच गई। दिनभर लोग दौड़ते रहे। जिसे ख़बर मिली उसने आगे पास ऑन कर दी।

    पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर बोले, निकल चुकी है नवजोत सिंह सिद्धू की हवा

    दिनभर मना करते रहे अधिकारी शाम को बोले- सूचना थी

    वहीं, अधिकारी दिनभर इस बात से मना करते रहे कि ऐसा कुछ है। उन्होंने सर्च ऑपरेशन को भी रूटीन करार दिया। लेकिन शाम होते यह सूचना पूरे मीडिया में फैल गई थी। तब शाम को अधिकारियों ने माना कि उन्हें सूचना मिली थी लेकिन सर्च ऑपरेशन में कुछ नहीं मिला। फिर भी चौकसी और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तो इस तरह दिनभर चंडीगढ़ के लोगों और मीडिया में हलचल मचाए रखी। हालांकि स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है। चौकसी बढ़ा़ दी गई है।

    पंजाब की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें