Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में तबादलों का सिलसिला जारी, अब 42 पुलिस अफसर इधर से उधर

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 09:25 AM (IST)

    पंजाब सरकार ने राज्‍य में 42 पुलिस अफसराें के तबादले किए हैं। राज्‍य में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्‍व में सरकार के गठन के बाद से लगातार अफसरों के तबादले हो रहे हैं।

    पंजाब में तबादलों का सिलसिला जारी, अब 42 पुलिस अफसर इधर से उधर

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब में नई सरकार बनने के बाद अफसरों के तबादले का सिलसिला जारी है। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने अब 42 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें दो डीजीपी, पांच एडीजीपी व 10 आइजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवीन सिंगला को बठिंडा का एसएसपी व आशीष चौधरी को बठिंडा का डीआइजी बनाया गया है। वहीं लंबे समय से अच्छी तैनातीकी उम्‍मीद लगाए मोहम्मद मुस्तफा को डीजीपी मानवाधिकार से हटाकर होमगार्ड व सिविल डिफेंस का महकमा दिया गया है। वहीं जालंधर का पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला का भी तबादला कर दिया गया है। नवजोत सिंह माहल को खन्‍ना का एसएसपी बनाया गया है।
    ----
                     
    -डॉ. जीडी पांडे- डीजीपी मानवाधिकार
    -मो. मुस्तफा- कमांडेंट जनरल होमगाड्र्स, डायरेक्टर सिविल डिफेंस
    -जसमिंदर सिंह- डीजीपी रेलवे
    -एस चट्टोपाध्याय- डीजीपी एचआरडी
    -सीआरएस रेड्डी- एडीजीपी इन्वेस्टिगेशन, लोकपाल
    -वीके भांवरा- एडीजीपी आइटी के अलावा पुलिस मॉडर्नाइजेशन

    -आइपीएस सहोता- एडीजीपी मानवाधिकार
    -प्रबोध कुमार- डायरेक्टर ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन
    -एसएस चौहान- एडीजीपी पॉलिसी व रूल्स
    -राकेश चंद्रा- एडीजीपी स्पेशल ऑपरेशन
    -एमएस छीना- आइजी बठिंडा
    -वरिंदर कुमार- आइजी इंटेलिजेंस

    -आरके जयसवाल- आइजी क्राइम पंजाब
    -प्रवीन सिन्हा- पुलिस कमिश्नर जालंधर
    -अर्पित शुक्ला- आइजी जोन टू जालंधर
    -एलके यादव- आइजी ट्रेनिंग जालंधर
    -नरेश कुमार- आइजी साइबर क्राइम एंड इंटेलिजेंस
    -एमएफ फारूखी- आइजी क्राइम पंजाब

    -अमर सिंह चाहल- आइजी आइआरबी पटियाला के साथ आइजी कमांडो बहादुरगढ़
    -सुखचैन सिंह गिल- आइजी आइटी, पटियाला के डीआइजी का अतिरिक्त काम
    -गुरशरण सिंह संधू- डीआइजी क्राइम पंजाब
    -जसकरन सिंह- डीआइजी जालंधर
    -राजिंदर सिंह- डीआइजी फिरोजपुर
    -आशीष चौधरी- डीआइजी बठिंडा

    -एसके कालिया- एडमिन पीएपी जालंधर
    -यूरिंदर सिंह- डीआइजी लुधियाना
    -बीएल मीना- डीआइजी रोपड़
    -स्वप्न शर्मा- एआइजी काउंटर इंटेलिजेंस
    -नवीन सिंगला- एसएसपी बठिंडा
    -इंदरबीर सिंह- एआइजी पर्सनल

    -मंदीप सिंह- एसएसपी संगरूर
    -रनबीर सिंह- एआइजी क्राइम पंजाब
    -मनमोहन कुमार- एआइजी क्राइम पंजाब
    -हरमोहन सिंह- एआइजी क्राइम पंजाब
    -भूपिंदर कुमार- सहायक कमांडेंट आइआरबी संगरूर
    -भूपिंदर सिंह- विजिलेंस ब्यूरो पंजाब

    -दिलजिंदर सिंह- विजिलेंस ब्यूरो पंजाब
    -आशीष कपूर- विजिलेंस ब्यूरो पंजाब
    -शरीन कुमार- विजिलेंस ब्यूरो पंजाब
    -सतिंदर सिंह- एसएसपी एसबीएस नगर
    -नवजोत माहल- एसएसपी खन्ना
    -रंजीत सिंह- डीसीपी जालंधर

    comedy show banner
    comedy show banner