Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भतीजे से थे संबंध, पति ने एतराज किया तो पहले मारे चाकू, फिर घोंटा गला

    By Edited By:
    Updated: Sun, 15 May 2016 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : भतीजे के साथ संबंधों का पता लगने पर पति ने आपत्ति जताई तो पत्नी ने पहले त ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : भतीजे के साथ संबंधों का पता लगने पर पति ने आपत्ति जताई तो पत्नी ने पहले तो झगड़ा किया और फिर प्रेमी संग मिलकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। यह खुलासा शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी साउथ नवदीप सिंह ने सेक्टर-39 थाने में किया। एएसपी ने बताया कि पत्नी ने प्रेमी संग पहले पति के गले पर चाकू से वार किए, लेकिन जब वह तड़पने लगा तो फिर चुन्नी से उसका गला घोंट कर हत्या कर डाली। जिसके बाद उन्होंने शव को चादर में लपेट कर घर से दूर सेक्टर-56 के ही गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीछे ट्रांसफार्मर के समीप फेंक दिया। जिसे शनिवार को सैर कर रहे लोगों ने पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के पास से एक कागज मिला, जिस पर मोहाली फेज-7 की एक फैक्ट्री का पता मिला। जहां पुलिसकर्मी पहुंचे तो जांच में मृतक की पहचान सेक्टर-56 निवासी 35 वर्षीय अजय के रूप में पता लगी। जिसकी हत्या से पहले उसके साथ घर में हुए सलूक और मारपीट को उसके मासूम बच्चों ने देखा था। बच्चों ने ही पुलिस को उनके पिता की हत्या के पीछे मां का हाथ होने का संकेत दिए और फिर पुलिस जांच में मामले का पर्दाफाश हो गया। हत्यारोपी पत्नी की पहचान रूबी और उसके प्रेमी हत्यारोपी भतीजे की पहचान सेक्टर-56 निवासी 22 वर्षीय सुमन के रूप में हुई है। जिन्हें एएसपी साउथ डॉ. नवदीप सिंह बराड़ की सुपरविजन में हत्या के इस मामले की जांच कर रही थाना-39 पुलिस ने धर दबोचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे तक घर में ही रखा शव

    पुलिस जांच में पता लगा कि हत्यारोपी रूबी और उसके प्रेमी सुमन ने अजय की हत्या के बाद करीब 24 घंटे उसका शव घर में ही छुपाकर रखा। जिसके बाद घर में उठ रही बदबू के चलते दोनों फंसने के डर से बीती 13/14 तारीख की रात शव को चादर में लपेट कर दूर फेंकने के लिए निकले। लेकिन सेक्टर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास लोगों को सैर करता देख फंसने के डर से उन्होंने शव को वहीं ट्रांसफार्मर के पास फेंक दिया और फरार हो गए। मृतक के दो बेटी और एक बेटा है, जिनसे महिला पुलिसकर्मियों सहित अन्यों ने पूछताछ की। तो उन्होंने उनके मम्मी-पापा के बीच बीते कई दिन से झगड़ा होते रहने की बात कही।

    झगड़ा हुआ, बच्चे सो गए थे, फिर मारा

    बच्चों ने बताया कि बीती 12/13 तारीख की मध्य रात्रि भी उनके बीच झगड़ा हुआ था और उस रात सुमन भी घर पर ही था। जिस रात बच्चे कमरे में जाकर सो गए थे, लेकिन उसके बाद झगड़े के दौरान रूबी ने प्रेमी सुमन के साथ पति अजय की गर्दन पर चाकू से वार कर दिए और फिर चुन्नी से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस हत्यारोपियों से पूछताछ में जुटी है, ताकि हत्या में इस्तेमाल चाकू और चुन्नी की बरामदगी सहित अन्य सबूत जुटाए जा सकें।