पीयू में लॉ के दाखिले में जुटे इंजीनियर
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब विश्वविद्यालय में चल रहे लॉ की काउंसिलिंग में इस बार विद्यार्थियों की उम्मीद से अधिक भीड़ जुटी है। कारण है कि रोजाना बढ़ रहे विवादों के चलते लॉ की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब बीए अथवा बीएससी और बीकॉम के अलावा इंजीनियर भी लॉ की पढ़ने की इच्छुक हैं।
पंजाब विश्वविद्यालय लॉ विभाग के प्राध्यापक का मानना है कि इस बार लॉ में दाखिला लेने वालों में ज्यादा संख्या इंजीनियरों की है। इंजीनियरों को लॉ पढ़ने की आवश्यकता क्यों पड़ी इस संबंध में दाखिला लेने आए इंजीनियर शक्ति सिंह का मानना है कि आए दिन इंजीनियरिंग में या किसी भी काम करने में कानूनी सलाह लेने की आवश्यकता होती थी जिसके लिए एक फर्म में कानून के जानकार को रखा जाता था परंतु लेकिन अब इंजीनियर भी स्वयं कानून की पढ़ाई कर कानून के जानकार हो रहे है ताकि एक ही व्यक्ति दो तरह के काम कर सके। इसके साथ ही इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों को लॉ के साथ साथ एमबीए करने की भी आवश्यकता हो जाती है। वहीं, लॉ में दाखिला लेने आई आरआइटी जालंधर से बीटेक करने वाला मोहिनी का मानना है कि वे लॉ इसलिए कर रही हैं कि उन्हें अपनी ही फर्म में काम करना है और इसके लिए उन्हें कानून पर पकड़ की काफी जरूरत है इसीलिए उन्होंने लॉ को इंजीनियरिंग के साथ करना उचित समझा। हालांकि पंजाब विश्वविद्यालय में लॉ में दाखिला लेने आए बीए, बीएससी वालों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी दिखी क्योंकि इन लोगों का मानना है कि बीटेक करने वालों को नंबर काफी आते हैं जबकि सामान्य बीए अथवा बीएससी करने वालों को उतने अंक नहीं मिलते। इसलिए इंजीनियरिंग करने वालों को दाखिला मिल जाएगा और सामान्य तरह से स्नातक करने वालों को इस बार दाखिला मिलने से रहा। इस बार लॉ विभाग में दाखिले लेने वालों की संख्या पिछले वर्षो की तुलना में काफी अधिक रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।