Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सूर्य नमस्कार शक्ति व मानसिक एकाग्रता का स्त्रोत'

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2013 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, मोहाली : स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती समारोह समिति पंजाब के आह्वान पर समिति की मोहाली शाखा ने फेज-3बी1 के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सामूहिक सूर्य नमस्कार समारोह करवाया। इसमें छठी से 12वीं कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। समिति के जिला कंवीनर जगदीश कुमार की अगुआई में यह समारोह सोमवार सुबह साढ़े नौ से 11 बजे तक चला। इसमें अतिरिक्त उपायुक्त जेसी सभ्रवाल मुख्य अतिथि, एसएसपी मोहाली गुरप्रीत सिंह भुल्लर विशेष मेहमान तथा स्टेट इंफार्मेशन कमिशनर पंजाब विधि चंद ठाकुर मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्ताओं ने बच्चों को सूर्य नमस्कार का मकसद बताया। उन्होंने कहा कि सूर्य देवता के 13 नाम है।

    वक्ताओ ने बताया कि सूर्य नमस्कार से शरीर को शक्ति व मानसिक एकाग्रता मिलती है। स्वामी विवेकानंद हर रोज सूर्य नमस्कार करते थे, जिस कारण वह भारत के एक महान संत बने। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे हर रोज 13 सूर्य नमस्कार करे। इस दौरान दो-दो मंत्रों का एक नमस्कार और कुल सात सूर्य नमस्कार करवाए गए। इस अवसर पर गायत्री परिवार मोहाली ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर कविता पाठ व छात्रों ने भजन तथा गीत पेश किए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर