Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मनाक: शिक्षक ने दोस्त के साथ मिलकर किया छात्र से कुकर्म, वीडियो भी बनाई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 06:24 PM (IST)

    बठिंडा में एक शिक्षक और उसके दोस्‍त ने इंजीनियर के छात्र को नशीली दवा पिलाकर उससे दुष्‍कर्म किया। उसने इसकी वीडियाे बना ली और उसे ब्‍लैकमेल कर आगे भी हवस का शिकार बनाने लगा।

    शर्मनाक: शिक्षक ने दोस्त के साथ मिलकर किया छात्र से कुकर्म, वीडियो भी बनाई

    जेएनएन, बठिंडा। प्रताप नगर में शिक्षक ने अपने पास इंग्लिश स्पीकिंग की कोचिंग ले रहे मैकेनिकल के छात्र को नशीली दवा पिलाकर बेसुध कर दिया। इसके बाद उसने अपने दोस्‍त के साथ मिलकर छात्र के साथ कुकर्म किया। उसने इसका वीडियो भी बना लिया और उसे ब्‍लैकमेल कर कई बार कुकर्म किया। पीडि़त छात्र के बड़े भाई को जब यह बात पता चली तो उसने उसे थाना कैनाल कालोनी में ले जाकर उसके बयान कलमबद्ध करवाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने अध्यापक व उसके दोस्त पर कुकर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अध्यापक के दोस्त का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।
    थाना कैनाल कालोनी पुलिस को दी शिकायत में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 19 वर्षीय छात्र ने बताया कि मार्च 2016 में वह इंग्लिश स्पीकिंग की प्रताप नगर दशहरा ग्राउंड के सामने मलकीत सिंह से कोचिंग लेना शुरू किया।

    यह भी पढ़ें: जालंधर में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान ट्राले ने कई लोगों को कुचला, तीन की मौत

    इसी दौरान कोचिंग सेंटर में अन्य छात्र उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे थे। इसकी शिकायत उसने अध्यापक से की। इसके बाद तो आरोपी अध्यापक ही उसे फोन पर अश्लील मैसेज भेजने लग गया। 27 नवंबर को अध्यापक ने उसे हेयर रिमूवर वैक्स घर लेकर आने के लिए कहा। वह वैक्स लेकर अध्यापक के घर पहुंचा। वहां आरोपी का एक दोस्त भी मौजूद था।

    छात्र ने बताया कि वहां शिक्षक ने धोखे से उसे नशीली दवा पिला दी। इससे वह बेसुध हाे गया। इसके बाद शिक्षक और उसके दोस्‍त ने उससे अप्राकृतिक संबंध बनाए। उसने इसका वीडियो भी बना लिया और उसे बाद मं ब्‍लैकमेल करने लगा। अध्यापक ने 25 दिसंबर को उसे घर बुलाकर फिर से कुकर्म किया। 17 जनवरी को फिर से इसी तरह अध्यापक ने अपनी हवस मिटाई।

    छज्ञत्र ने बताया कि इसके बाद उसने इंस्टीट्यूट जाना छोड़ दिया। मार्च 2017 में आरोपी अध्यापक ने उसे कॉल व मैसेज करने शुरू कर दिए। कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की तो कुकर्म की वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने सारी बात अपने भाई व परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। फिर मामले की शिकायत पुलिस में दी गई।
    -----
      '' आरोपी अध्यापक मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अध्यापक के अज्ञात दोस्त को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।
                         
                                                                                                 -प्रकाश सिंह, एएसआइ।