Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौड़ मंडी में कांग्रेस प्रत्‍याशी की रैली के पास ब्‍लास्‍ट में छह मरे

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 08:44 PM (IST)

    मौड़ मंडी में कांग्रेस प्रत्‍याशी हरमंदर सिंह जस्सी की रैली के पास हुए धमाके में आतंकियों का हाथ हाेने से इन्‍कार नहीं कर रही है। इसमें छह लोगों की मौत हो गई है और आठ घायल है।

    मौड़ मंडी में कांग्रेस प्रत्‍याशी की रैली के पास ब्‍लास्‍ट में छह मरे

    जेएनएन, बठिंडा। यहां मौड़ मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी हरमंदर सिंह जस्सी की रैली के पास हुए बम विस्फोट में मारे गए लोगों की संख्या छह हाे गई है। मंगलवार रात एक मारुति कार में रखे प्रेशर कुकर बम में धमाका में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे। घायलों में से तीन और ने बुधवार को दमतोड़ दिया। इस घटना से पंजाब विधानसभा चुनाव हिंसक मोड़ लेता दिख रहा है। मतदान से चार दिन पहले हुई इस वारदात से राज्य में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने मारे गए लोगों के आश्रितों को तीन-तीन लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का एलान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को जपसिमरन, सौरव सिंगला और रिपनदीप ने दम तोड़ दिया। जस्सी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह के समधी हैं। इस घटना से चुनाव में हिंसा की आशंका और बड़े नेताओं की सुरक्षा को लेकर खतरा जताया जा रहा है। पुलिस का कहना है घटना के आतंकी साजिश होने से इन्कार नहीं किया जा सकता।

    बुधवार सुबह से घटनास्थल पर जांच शुरू हो गई है। फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस जांच में जुटी हुई है। पंजाब के डीजीपी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। पुलिस घटना की आतंकी वारदात सहित सभी पहलुओं से जांच कर रही है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

    घटनास्थल पर जांच करती फारेंसिक टीम।

    हरमंदर सिंह जस्सी की रैली के पास मारुति कार में रखा बम फटा, तीन की मौत व 12 घायल

    विस्फोट में मारे गए लाेगों जस्सी के चुनाव कार्यालय इंचार्ज हरपाल सिंह पाली भी शामिल हैं। दो की पहचान नहीं हुई है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि तीनों के चीथड़े उड़ गए। बताया जाता है कि घटनास्थल पर फायरिंग भी हुई है। घायलों में अधिकतर की उम्र 14-15 साल है आैर इनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। कमांडो दस्ते का एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हुआ है।

    विस्फोट के बाद क्षतिग्रस्त कार। इसी में प्रेशर कुकर बम रखा गया था।

    डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीेम के समधी हैं कांग्रेस प्रत्याशी हरमंदर सिंह जस्सी

    जस्सी भी धमाके में बाल-बाल बचे, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। विस्फोट काफी जाेरदार था ओर इसकी आवाज करीब एक किलोमीटर तक सुनाई दी। प्रदेश में चुनाव प्रचार के दो दिन बाकी हैं और इस धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने आतंकी घटना से इन्कार नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: अमरिंदर ने कहा, पंजाब में और बुलाए जाएं केंद्रीय सुरक्षा बल

    मौड़ मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे मौड़ मंडी के ट्रक यूनियन व किरण अस्पताल के बीच रैली संपन्न करके अपने दफ्तर की ओर चले ही थे तभी मारुति 800 (पीबी 05सी 8973) में रखे प्रेशर कुकर बम में जोरदार धमाका हुआ और अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार विस्फोट के बाद मारुति कार हवा में उछली। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में पाली के अलावा दो भाई-बहन बताए जाते हैं जो भीख मांगने वहां पहुंचे थे। उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

    देखें तस्वीरें: पंजाब में चुनावी रैली के पास बम धमाके की जांच में जुटी पुलिस

    जस्सी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के छह जवान हमेशा तैनात रहते हैं। ब्लास्ट में कमांडो दस्ते में तैनात आंध्र प्रदेश निवासी सीआरपीएफ के जवान राम बाबू भी घायल हो गए। घायलों को तुरंत पहले बठिंडा के मैक्स अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर रूप से पांच घायलों को लुधियाना के सीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें रिंपलदीप, जीत सिमरन सिंह, अंकुश व सौरभ सिंगला की हालत काफी गंभीर थी। रिंपलदीप, जीत सिमरन सिंह और व सौरभ सिंगला की बुधवार को मौत हो गई। मौड़ कलां के रहने वाले जसकरण सिंह पुत्र गुरजंट सिंह और मौड़ मंडी के रहने वाले अमरीक सिंह को फरीदकोट मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों साठ फीसद जल गए हैं।

    अस्पताल में भर्ती घायल।

    घटना की जानकारी मिलते ही डीसी घनश्याम थ्योरी व एसएसपी स्वपन शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। एसडीएम लतीफ अहमद ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि मारुति 800 में रखे प्रेशर कुकर में बम रखकर विस्फोट किया गया है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब चुनाव: कांग्रेस प्रत्याश्ाी मनप्रीत बादल के चुनाव दफ्तर पर फायरिंग

    साजिश के तहत किया विस्फोट

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूरी साजिश के तहत उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। दो दिन पहले से ही उक्त स्थान पर रैली की तारीख तय की गई थी। इसके बाद पुरानी मारुति कार में प्रेशर कुकर में बम रखकर रिमोट कंट्रोल के माध्यम से ब्लास्ट किया गया।

    कार का नंबर जाली

    एसएसपी ने बताया कि जांच में कार का नंबर जाली पाया गया है। कार पर लगा नंबर बाइक का है। उन्होंने बताया कि कार का चैसिस नंबर व इंजन नंबर मिटा दिया गया है।

    अभी जांच जारी है : सीईओ

    चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) वीके सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिला चुनाव अधिकारी व एसएसपी को घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता है। पूरी जानकारी मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

    आतंकियों का हाथ होने से इन्कार नहीं : एडीजीपी

    विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के लिए तैनात नोडल अफसर चुनाव एडीजीपी वीके भांवरा का कहना है कि प्रेशर कुकर में बम ब्लास्ट की घटना की जांच आइजी व एसएसपी कर रहे हैं। उन्होंने इस ब्लास्ट में आतंकी हाथ होने से भी इन्कार नहीं किया, लेकिन कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है। फोरेंसिक व साइंटिफिक जांच टीम को भेजने के आदेश दे दिए गए हैं। डीजीपी सुरेश अरोड़ा बुधवार सुबह पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

    1991 के चुनाव में हुई थी 100 लोगों की हत्या

    पंजाब में इससे पहले 1991 में चुनाव के दौरान आतंकी संगठनों द्वारा हिंसा की गई थी। लुधियाना में ट्रेन में दो बार हमला करके 100 से अधिक निर्दोष लोगों को आतंकी संगठनों ने गोलियों से भून दिया था।

    मुझे जान से मारने की कोशिश हुई : जस्सी

    कांग्रेस प्रत्याशी हरमंदर सिंह जस्सी ने कहा कि ङ्क्षहसा करने वालों उन्हें जान से मारने की कोशिश की है। राज्य में कानून व्यवस्था बदहाल है जिसका उदाहरण आज की घटना है।

    कार हटाने की अनाउंसमेंट भी हुई थी

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में प्रयोग की गई मारुति 800 कार को हटाने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट भी की गई थी, लेकिन गाड़ी नहीं हटाई गई। इस पर लोगों ने ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया। रैली में डेढ़ सौ के करीब लोग उपस्थित थे। ब्लास्ट के दौरान जख्मी नच्छतर सिंह व हरमेश दास ने बताया कि धमाका काफी जोरदार होने की वजह से शुरू में समझ में ही नहीं आया कि क्या हुआ। हरमेश का पैर जख्मी हुआ है, नच्छतर सिंह की छाती झुलस गई है। दोनों का इलाज मौड़ मंडी के किरण अस्पताल में चल रहा है।

    हादसे में घायल कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी के भतीजा जसकरण सिंह ने बताया कि रैली संपन्न होने के बाद उन्होंने वहां एक दुकान में बैठकर चाय पी। इसके बाद जैसे ही गाड़ी से आगे बढ़े कि धमाका हो गया। जसकरण को फरीदकोट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    पंजाब चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें