Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में भी पाक सीमा पर कश्‍मीर की तरह सुरक्षा हो : सुखबीर

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jan 2016 08:17 PM (IST)

    पंजाब के उपमुख्‍यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में भी पाकिस्‍तान सीमा पर जम्‍मू-कश्‍मीर की तरह सुरक्षा होनी चाहिए। अभी इसमें कमी है। पंजाब सरकार इस बारे मेे केंद्र सरकार से लिखित मांग करेगी।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि पंजाब में भी कश्मीर की तरह पाकिस्तान सीमा पर चौकसी होनी चाहिए। पठानकोट सेक्टर में अंरराष्ट्रीय सीमा पर बीएएसफ की ज्यादा तैनाती की जाए आैर सीमा को पूरी तरह सील किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यहां कहा कि पंजाब सेक्टर में सीमा पर सुरक्षा कम है। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू-कश्मीर की तरह बड़ी संख्या में बीएसएफ तैनात करने की जरूरत है। इस बारे में लिखित में मांग केंद्र सरकार से की जाएगी।

    नांदेड़ साहिब के लिए श्रद्धालुओं की विशेष ट्रेन को रवाना करते हरसिमरत कौर व सुखबीर बादल।

    सोमवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत यहां से सालासर धाम के लिए चार बसें रवाना करने के बाद सुखबीर ने कहा कि पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा का पठानकोट, गुरदासपुर और अमृतसर सेक्टर ज्यादा संवेदनशील हैं। यहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। इससे पहले उन्होंने रामा मंडी में हजूर साहब नांदेड़ के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

    पढ़ें : पठानकोट हमला : आखिर दो आतंकी अन्य कैसे पहुंचे एयरफोर्स बेस के अंदर

    उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बॉर्डर एरिया में दीनानगर के बाद पठानकोट में आतंकी हमले को देखते हुए निगरानी के लिए राज्य सरकार दूसरी सुरक्षा कतार (सेकंड डिफेंस लाइन) बनाने पर विचार कर रही है। एक डीआईजी स्तर के अधिकारी क नेतृत्व में पुलिस को विशेष सुरक्षा बल बनाते हुए सेकंड डिफेंस लाइन में लगाया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सेकंड डिफेंस लाइन की जरूरत महसूस की जा रही है।

    उन्होंने कहा कि पठानकोट में एसपी के अपहरण की सूचना के बाद 12 घंटे तक पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाने की बात गलत है। मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, इसी वजह से पुलिस क्या कर रही थी इसका ज्यादा जिक्र नहीं किया जा सकता। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से ही आतंकवादियों की एयरबेस उड़ाने के मंसूबों को नाकाम किया गया।

    पढ़ें : मोहाली के पास पाकिस्तानी हथियार व सिम बरामद, तीन काबू

    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना में हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव यात्रा करवाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से ही आतंकवादियों की एयबेस उड़ाने के नापाक मकसद को नाकामयाब किया गया है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए के लिए आतंकवादी हमले की वजह की समीक्षा की जाएगी। बॉर्डर क्षेत्र में चौकसी बढ़ाई जाएगी।

    1200 यात्री हुए रवाना

    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना में सोमवार को रामा मंडी से रवाना हुई विशेष ट्रेन में एक हजार यात्री नांदेड़ के लिए रवाना हुए। बठिंडा से चार बसों में 200 यात्री सालासर धाम के लिए रवाना हुए। दोनों जगह उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।