Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सहकर्मी के साथ शराब पी, अप्राकृतिक संबंध बनाए और फिर कर दी हत्या

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 28 Feb 2017 11:50 AM (IST)

    बठिंडा के जीवन हत्याकांड में पुलिस खुलासा किया है कि उसके ही सहकर्मी ने उसकी हत्या की थी। दोनों के बीच अप्राकृतिक संबंध थे।

    पहले सहकर्मी के साथ शराब पी, अप्राकृतिक संबंध बनाए और फिर कर दी हत्या

    जेएनएन, बठिंडा। रामपुरा फूल के कस्बा फूल टाउन में चार फरवरी को नगर कौंसिल कर्मी जीवन कुमार उर्फ मामू की तेजधार हथियारों से हत्या के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर लिया है। उसकी हत्या उसके ही साथ काम करने वाले एक अस्थायी कर्मचारी ने की थी। दरअसल, दोनों के बीच लंबे समय से अप्राकृतिक यौन संबंध थे। हत्या से पहले दोनों शराब पी और फिर अप्राकृतिक संबंध बनाए और फिर रात को उसकी हत्या कर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी रामपुरा फूल कर्णवीर सिंह ने बताया कि फूल टाउन कस्बा में रहने वाले नगर कौंसिल कर्मी जीवन कुमार उर्फ मामू के अस्थायी कर्मचारी प्रदीप कुमार उर्फ गग्गी से 2010 अप्राकृतिक यौन संबंध थे। संबंध बनाने की एवज में कौंसिल कर्मी जीवन कुमार को रुपये आदि देता था। इसके साथ ही कौंसिल कर्मी ने सेवक प्रदीप कुमार को 15 हजार रुपये दिए थे। अपनी शादी के बाद प्रदीप कुमार जीवन कुमार से दूरी बनाने लगा। इस कारण जीवन कुमार लगातार उस पर अप्राकृतिक संबंध बनाने व 15 हजार रुपये लौटाने का दबाव डाल रहा था।

    यह भी पढ़ें: विवाह की रस्मों के दौरान दूल्हे को आया गुस्सा, फिर जो हुआ वो सबने देखा

    डीएसपी फूल के मुताबिक हत्या के बाद पुलिस को मोहल्ले के लोगों से प्रदीप कुमार के कौंसिल जीवन कुमार से संबंधों के बारे में पता चल गया था, लेकिन प्रदीप पुलिस पूछताछ में कुछ भी नहीं माना। प्रदीप के खिलाफ सबूत इक_ा करने के लिए पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाली। वहीं मोहल्ले के लोगों के अनुसार वारदात वाली रात प्रदीप कुमार की मोटरसाइकिल कौंसिल कर्मचारी के घर बाहर खड़ी थी। मामले में पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने प्रदीप कुमार से सख्ती से पूछताछ की। इसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

    यह भी पढ़ें: नौकर मंडराता रहता था मालकिन के इर्द-गिर्द, मालिक को शक हुआ तो मरवा डाला

    वारदात दिन शराब पीने के बाद संबंध बनाए थे दोनों ने

    चार फरवरी को नगर कौंसिल कर्मी जीवन कुमार ने फोन कर अस्थायी सफाई सेवक प्रदीप कुमार को अपने घर बुलाया। इसके बाद पहले दोनों ने जमकर शराब पी। इसके बाद जीवन कुमार ने प्रदीप कुमार के साथ संबंध बनाए तथा अत्याधिक नशे में होने के कारण नग्न हालत में ही घर में सो गया। जीवन कुमार को सोता हुआ पाकर प्रदीप कुमार ने मीट काटने वाले बड़े चाकू से उसकी हत्या कर दी। प्रदीप ने सो रहे जीवन कुमार की छाती, कंधे और पेट पर तेजधार वार किए और वहां से भाग निकला।

    हत्या को लूट जैसा बनाकर ध्यान भटकाने का प्रयास

    डीएसपी फूल कर्णवीर सिंह ने बताया कि वारदात वाली रात प्रदीप कुमार ने कौंसिल कर्मी जीवन कुमार के घर जाकर अंदर से ताला लगा दिया था। जीवन की हत्या करने के बाद प्रदीप ने सोची-समझी साजिश के तहत कमरे में पड़ी पेटी का सामान बिखेर दिया, ताकि हत्या लूट के लिए हुई प्रतीत हो। इसके बाद प्रदीप कौंसिल कर्मचारी के घर का दरवाजा खोलकर भागने की बजाय छत के रास्ते से भाग गया। पुलिस ने हत्यारोपी प्रदीप कुमार से हत्या में इस्तेमाल मोटर व चाकू बरामद कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: लड़की को अकेला देख अचानक घर में घुसा युवक और फिर बनाया हवस का शिकार