Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्याश सीए पति ने दोस्त से करवाई पत्नी की हत्या, गलत हरकतों से रोकती थी

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 11:36 AM (IST)

    सीए पति अपने दोस्त के साथ जूआ खेलता था और अय्याशी करता था। पत्नी अक्सर इसके लिए उसे टोकती थी। इससे तंग आकर पति ने हत्या की योजना बनाई और दोस्त से ही पत्नी का कत्ल करवाया।

    अय्याश सीए पति ने दोस्त से करवाई पत्नी की हत्या, गलत हरकतों से रोकती थी

    जेएनएन, बठिंडा। शहर के बहुचर्चित मामले में आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जो सच्चाई सामने आई है, वह हैरान करने वाली है। चार्टेड अकाउंटेंट पति अनिल गुप्ता ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने कर्ज में डूबे दोस्त को पांच लाख रुपये का लालच देकर काम निकलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौसिखिए आरोपी हत्या करने के बाद कई अहम सुराग छोड़ गए थे। पुलिस ने इन्हीं सुरागों की बदौलत दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आइजी बठिंडा जोन एमएस छीना ने बताया कि पकड़े गए दूसरे आरोपी की पहचान 100 फुटी रोड निवासी राकेश कुमार उर्फ सोनू, उर्फ सूरज के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: किसान खुदकुशी में सीएम व वित्तमंत्री पर दर्ज हो केस: सुखबीर

    इकोनॉमिक्स में एमए पास सूरज अजीत रोड पर चारे का टाल चलाता है। सूरज और अनिल दोस्त थे और दोनों जुआ खेलते थे। इस वजह से सूरज पर अनिल का सवा दो लाख रुपये कर्ज था। अनिल की अय्याशियों से तंग कनिका अक्सर उसे रोकती थी। इसलिए अनिल उसे मारने के लिए छह महीने से योजना बना रहा था। करीब छह दिन पहले उसने सूरज से कहा कि अगर वह उसकी पत्नी की हत्या कर देगा तो वह उसे पांच लाख रुपये देगा। सूरज तैयार हो गया।

    योजना के अनुसार सूरज 22 जुलाई की दोपहर अनिल के घर पहुंचा। डोरबेल बजाने पर कनिका ने गेट खोला। सूरज ने बताया कि वह इस इलाके में किराए का मकान देखने आया था। उसे किसी का इंतजार करना है। कनिका ने उसे बेडरूम में बैठा दिया और खुद अपने बेडरूम में अपने बेटे के पास चली गई। मौका देखते ही सूरज ने कनिका की चुन्नी से उसका गला दबा दिया। इसके बाद कनिका के गले पर चाकू से भी वार किया।

    यह भी पढ़ें: 20 हजार में पांच साल की बेटी को रख दिया गिरवी, 10 साल झेलती रही अत्‍याचार

    कनिका की हत्या करने के बाद सूरज ने अलमारी से गहनों का बैग निकाला। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, कनिका का मोबाइल, वाईफाई का मॉडम तथा तारें उठाकर एक्टिवा पर फरार हो गया। डीवीआर नहर में फेंकने के बाद कैंट बाइपास के पास वाईफाई का मॉडम, सीसीटीवी की तारें और माउस को आग जलाने के बाद सूरज अपने घर चला गया।

    पुलिस ने उसके पास से गहनों से भरा बैग, वारदात में इस्तेमाल किया चाकू, दस्ताने, एक्टिवा, अनिल की माइक्रा कार, मॉडम, डीवीआर, जली हुई तारें तथा माउस भी बरामद कर लिया गया। कनिका के मोबाइल की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: जालंधर में सात संदिग्ध देखे जाने की सूचना से हड़कंप, पुलिस सतर्क

    comedy show banner
    comedy show banner