Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दो दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन और बसें

    By Edited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2016 07:00 PM (IST)

    जासं, ब¨ठडा। मुक्तसर साहब में लगने वाले माघी मेले में राजनीतिक कंाफ्रेंस करने के लिए एकतरफ राजनीति

    जासं, ब¨ठडा।

    मुक्तसर साहब में लगने वाले माघी मेले में राजनीतिक कंाफ्रेंस करने के लिए एकतरफ राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो रही हैं। वहीं श्रद्धालुओं को मेला स्थल तक ले जाने और लाने के लिए दो दिन के लिए एक विशेष ट्रेन चलेगी। पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज अतिरिक्त बसें भी चलाएगा। स्पेशल ट्रेन चलने से ब¨ठडा समेत 19 स्टेशनों के यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य दिनों ब¨ठडा से मुक्तसर साहब के बीच पांच ट्रेनें चलती है। ब¨ठडा-फाजिल्का रेलवे लाइन पर स्थित मुक्तसर साहब एक एक्सप्रेस, दो पैसेंजर और दो डीएमयू ट्रेन चलती हैं। रेलवे के फिरोजपुर डिविजन ने 13 और 14 दिसंबर को लोहड़ी व माघी मेले के ²ष्टिगत ब¨ठडा से फाजिल्का के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का चलाने की घोषणा की है। स्टेशन अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के अनुसार स्पेशल ट्रेन सुबह 8:20 बजे रवाना होगी और 10:43 बजे श्री मुक्तसर साहब व दोपहर 12:15 बजे फाजिल्का पहुंचेगी। ये ट्रेन दोपहर 3:00 बजे फाजिल्का से रवाना होकर दोपहर 4:03 बजे श्री मुक्तसर साहब और शाम 6:10 बजे ब¨ठडा स्टेशन पर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन से ब¨ठडा गोनियाना, चंदभान, जैतो, अजीतगिल माटा, रोमाना अलबेल¨सह, कोकटपूरा, बांदर जटाना, बरीवाला, झबेलवाली, चरेवान, श्रीमुक्तसर साहब, बधाई बालमगढ़, भागसर, लखोवाली, रोड़वाली, चक्क पखेवाला, चक वनवाला और फाजिल्का स्टेशन से गुजरेगी। वहीं, रोडवेज के श्री मुक्तसर साहब और पीआरटीसी का ब¨ठडा डिपो ब¨ठडा-श्री मुक्तसर साहब के बीच दो दर्जन से ज्यादा अतिरिक्त रूट मेले के दौरान चलाएगा। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार माघी मेले के दौरान दो दिन तक ज्यादा भीड़ रहती है। इसी दौरान राजनीतिक कंाफ्रेंस में लोगों को ले जाने के लिए प्राइवेट बसें राजनीतिक पार्टियां किराए पर ले जाती है।