दूसरी शादी में रोड़ा बन रहे थे सास-ससुर; बहू ने खिला दिया जहर, सास की मौत
एक महिला ने दूसरी शादी के चक्कर में अपने सास-ससुर को खाने में जहर मिलाकर दे दिया। सास की मौत हो गई, जबकि ससुर की हालत गंभीर बनी हुई है।
जेएनएन, बरनाला। जिले के गांव दानगढ़ में एक पुत्रवधु ने अपनी सास व ससुर को सब्जी में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। इसके कारण सास की मौत हो गई, जबकि ससुर को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बहू दूसरी शादी करना चाह रही थी, लेकिन सास-ससुर इसमें रोड़ा बन रहे थे।
सिविल अस्पताल बरनाला में उपचारधीन ससुर प्रीतम सिंह (75) पुत्र वाहेगुरू सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात प्रतिदिन की तरह उसकी पुत्रवधु बलजिंदर कौर (30) ने सब्जी के साथ उसे व उसकी पत्नी गुरदेव कौर (70) को रोटी दी व कुछ देर बाद ही उन दोनों को उल्टियां लग गई। जब उनकी हालत गंभीर हो गई तो अतर सिंह वाला से उसके दामाद निर्मल सिंह ने आकर रात को 1 बजे उन्हें सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती करवाया, जहां उसकी पत्नी गुरदेव कौर (70) की इलाज दौरान मौत हो गई।
ससुर प्रीतम सिंह ने बताया कि ढाई माह पहले उसका पुत्र बलजिंदर सिंह भी पानी वाली डग्गी में डूब कर मर गया था। उसके बाद उनकी पुत्र वधु उन्हें परेशान करने लगी व उनसे मारपीट करने लगी। वह दूसरा विवाह करने की बात कहती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।