Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्‍टन सरकार के वादा पूरा न करने से किसान कर रहे हैं सुसाइड : बादल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jul 2017 06:15 PM (IST)

    पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने वर्तमान सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर निशाने साधे हैं। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में किसानों की खुदकुशी के लिए कैप्‍टन सरकार जिम्‍मेदार है।

    कैप्‍टन सरकार के वादा पूरा न करने से किसान कर रहे हैं सुसाइड : बादल

    जेएनएन, बरनाला। पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में किसानों द्वारा खुदकुशी के लिए कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की सरकार जिम्‍मेदार हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया कर्ज माफी का वादा पूरे न किए जाने से किसान हताश हैं। इसी कारण आज सुसाइड करने वाले किसानों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादल ने गुरुद्वारा नौवीं पातशाही धनौला के संचालक व एसजीपीसी सदस्य बाबा टेक सिंह धनौला के दफ्तर में पत्रकारों से की बातचीत कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि किसान आत्‍महत्‍या कर रहे हैं और मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चुपचाप हैं। कैप्‍टन अमरिंदर काे पता नहीं कौन से बड़े हादसे का इंतजार है। यह चकित करने वाली बात है कि देश और प्रदेश के अन्नदाता अपनी जान दे रहे हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह आराम से इस घटनाक्रम को देख रहे है।

    यह भी पढ़ें: भगवंत मान बने किंगपिन, नेता प्रतिपक्ष के लिए खैहरा के पक्ष में की लॉबिंग

    उन्‍होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को प्रदेश के भोले-भाले किसानों को गुमराह नहीं करना चाहिए था। यदि कर्ज माफी का वायदा किया है, तो फिर उसे ईमानदारी से निभाएं भी। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में अकाली दल- भाजपा की सरकार थी तो गठबंधन द्वारा किए गए सभी वादों काे पूरा किया गया, हालांकि तीन साल को छोड़  दें तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी।

    उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने सत्ता में आते ही टैक्स का भारी बोझ जनता पर डाल दिया। यहां तक कि धार्मिक स्थानों को भी नहीं बख्शा गया और वहां पर जा रही राशन सामग्री पर भी जीएसटी व अन्य प्रकार के टैक्स लगाने शुरू कर दिए।

    यह भी पढ़ें: विमान अपहर्ताओं को कानूनी मदद देगी अमरिंदर सरकार, लाहौर ले गए थे प्‍लेन

    उन्होंने कहा कि अकाली सरकार ने प्रदेश की सभी गोशालाओं के बिजली के बिल माफ किए थे लेकिन कांग्रेस ने गोशाला संचालकों से फिर से बिजली के बिल लेने चालू कर दिए हैं। शिरोमणि सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एसजीपीसी पर कब्जा करने के लिए पहले भी कई बार प्रयास किए जा चुके हैं। लेकिन जब से यह संस्था अस्तित्‍व में आई है, इसका प्रबंध शिरोमणि अकाली के पास ही है।

    इस अवसर पर ब्लाक कमेटी सदस्य गुरदीप सिंह, सरपंच गुरजीत सिंह, गुरचरन सिंह, सरपंच बेअंत सिंह घुन्नस, जत्थेदार सुरजीत सिंह मान, मुखत्यार सिंह मान, सनी सिंह, पवनजीत सिंह, रणजीत सिंह, गुरजंट सिंह भैनी व धन्ना सिंह आदि उपस्थित थे।