Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉर्डर से दबोचे पाक से जुड़े कुख्यात तस्कर, दो किलो हेरोइन और गाड़ी बरामद

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 05:11 PM (IST)

    एनसीबी ने बॉर्डर पर हो रहे हेरोइन तस्करी का पर्दाफाश किया है। सूचना के आधार पर टीम ने पाक से जुड़े दो कुख्यात तस्करों को दबोचा।

    बॉर्डर से दबोचे पाक से जुड़े कुख्यात तस्कर, दो किलो हेरोइन और गाड़ी बरामद

    जेएनएन, अमृतसर। शुक्रवार देर रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भारत-पाक सीमा के साथ सटे डल्ला किरलगढ़ गांव से दो कुख्यात तस्करों को गिर तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो किलो हेरोइन और एक इनोवा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीबी नार्थ इंडिया के जोनल डायरेक्टर डा. कौस्तुभ शर्मा ने शनिवार सुबह रंजीत एवेन्यू स्थित अपने कार्यालय में बताया कि उन्हें इस संबंध में सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि दाउके गांव निवासी ओंकार सिंह और उसके साले डल्ला किरलगढ़ गांव निवासी गुरदेव सिंह पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में रहकर बड़ी खेपें ठिकाने लगा रहे हैं। इसके आधार पर एनसीबी की टीम ने डल्ला किरलगढ़ इलाके में नाकाबंदी कर दी। पीबी11-बीएफ-3941 इनोवा गाड़ी को आते देख रुकने का संकेत दिया गया। इस दौरान आरोपियों ने गाड़ी कुछ फुट पहले ही छोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन टीम ने  पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इनोवा से दो किलो  हेरोइन बरामद की गई।

    यह भी पढ़ें: पांच रुपये के बहाने कमरे में बुलाकर साढ़े तीन साल की बच्ची से किया रेप

    आरोपी तस्करों से बरामद हेरोइन के साथ टीम के सदस्य।

    जोनल डायरेक्टर के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह पिछले कुछ सालों से पाक तस्करों के संपर्क में है। वह कई बार अपनी जमीन पर खेती करने के लिए भी सीमा पार जा चुके हैं। बीएसएफ के जवानों से आंख मिचौली खेलते हुए वह पाक तस्करों के संपर्क में आए थे। पाक तस्करों की सहायता से वह कंटीली तार के रास्ते अब तक ग्यारह किलो हेरोइन मंगवा चुके हैं। इसमें से नौ किलो कन्साइमेंट सुरक्षित ठिकाने लगाने में दोनों कामयाब रहे। इस मौके पर अमृतसर जोन के इंचार्ज सचिन गुलेरिया के साथ एनसीबी की टीम मौजूद थी।

    यह भी पढ़ें: फैक्टरी मालिक रिश्तेदार की नाबालिग बेटी को बनाता रहा डेढ़ साल तक हवस का शिकार

    दोनों तस्करों की जायदाद का पता लगाने में जुटी टीम

    डा. कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि एनसीबी की टीम तस्कर ओंकार सिंह और उसके साले गुरदेव सिंह की जायदाद का पता लगाने में जुटी है। सूचना मिली है कि दोनों ने नशे के कारोबार से गांव में आलीशान हवेलियों का निर्माण कर रखा है। अगर उक्त जायदाद में नशे का पैसा लगा है तो उसे अदालत के माध्यम से अटैच करवाया जाएगा।

    बलकार सिंह को भी तलाश रही एनसीबी

    उक्त दोनों आरोपियों ने बलकार सिंह नाम के आरोपी को दो किलो हेरोइन की कन्साइनमेंट सौंपी थी। जोकि आरोपी ने किसी जगह छिपाकर रखी है। एनसीबी की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर बाकी खेप बरामद करने का प्रयास कर रही है।  

    यह भी पढ़ें: तरनतारन के सीमावर्ती गांव में फायरिंग, दो की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner