Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो शिव भक्त सिद्धू ने इसलिए चुना इस्तीफे के लिए सावन का पहला सोमवार

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2016 03:16 PM (IST)

    राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिद्धू शिव भक्त हैं, इसीलिए उन्होंने इस्तीफे के लिए सावन का पहला सोमवार का दिन चुना।

    जेएनएन, अमृतसर। राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने त्यागपत्र देने का मन कई सप्ताह पहले ही बना लिया था। नवजोत सिंह सिद्धू भगवान शिव के उपासक हैं, इसलिए राज्यसभा की सीट त्यागने के लिए उन्होंने सावन के पहले सोमवार का दिन चुना, क्योंकि इस दिन भगवान शिव की स्तुति का बड़ा महत्व है। सिद्धू अपने निवास स्थान पर बनाए गए मंदिर में 15 पुजारियों से बीते एक माह से गायत्री मंत्र का निरंतर जाप भी करवा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, नवजोत सिद्धू ने गत दिवस राज्यसभा से इस्तीफा दिया था। सिद्धू दंपती सिख होने के बावजूद अपने घर में पाठ, हवन आदि करवाते रहे हैं। इससे पूर्व जब सिद्धू का मकान बना था तो तब भी लंबे समय तक सिद्ध के घर में अनुष्ठान चलता रहा। सिद्धू के होली सिटी एन्क्लेव घर में मंदिर बनवाया था। मंदिर में एक शिवलिंग की भी स्थापना की गई है। सूत्रों के मुताबिक इस शिवलिंग की कीमत करीब ढाई करोड़ है। यह शिवलिंग खासतौर से सिंगापुर से मंगवाया गया है।

    पढ़ें : राज्यसभा में बीजेपी को झटका, नवजोत सिद्धू का इस्तीफा