Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू की पत्नी बोलीं- अब भाजपा में लौटना संभव नहीं, 10 दिन बाद रणनीति का खुलासा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 08:34 PM (IST)

    नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि सिद्धू की अब भाजपा में वापसी की कोई संभावनाएं नहीं हैं। वह 10 दिन बाद अपने रणनीति का खुलासा करेंगे।

    वेब डेस्क, अमृतसर। गत सप्ताह राज्यसभा से अचानक इस्तीफा देकर राजनीतिक भूचाल मचाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि वह भाजपा में दोबारा वापस नहीं जाएंगे। हालांकि सिद्धू किस दल में जा रहे हैैं नवजोत ने यह स्पष्ट नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में दैनिक जागरण से बातचीत में नवजोत कौर ने कहा कि सिद्धू 10 दिन के बाद अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे। हालांकि नवजोत कौर ने सिद्धू के आम आदमी पार्टी में जाने के संकेत दिए। उन्होंने पंजाब की भलाई के लिए सबका साथ मांगा और कहा कि शिअद सरपरस्त व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने उन्हें बार-बार जलील किया। उन्होंने कई बार यह बात भाजपा हाईकमान को बताई, लेकिन भाजपा ने उनकी बात को अनसुना किया। बता दें, नवजोत कौर बादल सरकार में मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) हैैं और वह अक्सर अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देती रही हैैं।

    नवजोत कौर ने कहा कि बादल सरकार को वह 10 में से 3 ही नंबर देंगी। उल्लेखनीय है कि पहले सिद्धू ने अपनी रणनीति का खुलासा करने के लिए 25 जुलाई की तारीख तय की थी। उन्होंने इसके लिए नई दिल्ली में प्रेस कांफेंफ्स की भी, लेकिन वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ टिप्पणी कर चले गए।

    पढ़ें : सीएम कैंडिडेट बनाना तो दूर सिद्धू को विस चुनाव में टिकट भी नहीं देगी 'आप'