पंजाब में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे केजरी पर सिख व्यक्ति ने फेंका पर्चा
पंजाब में चुनाव का शंखनाद करने पहुंचे आप नेता अरविंद केजरीवाल पर श्री हरिमंदिर साहिब के द्वार पर एक सिख व्यक्ति ने पर्चा फेंका। जिसे सुरक्षाकर्मियों ने घेरकर पीटा।
जेएनएन, अमृतसर। चुनावों का शंखनाद करने पंजाब पहुंचे आप नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आते ही विरोध का सामना करना पड़ा। श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय की तरफ से श्री हरिमंदिर साहिब जाने वाले रास्ते से जब अरविंद केजरीवाल माथा टेककर वापस लौट रहे थे तब अखाड़ा संगलांवाला के नजदीक एक सिख नौजवान जो पहले ही वहां खड़ा था, उसने हाथों में पकड़े हुए परचे केजरीवाल की तरफ फेंक दिए।
केजरीवाल को घेरे हुए पंजाब पुलिस, एसजीपीसी की टास्क फोर्स व दिल्ली पुलिस के सादा वर्दीधारियों ने इस युवक को दबोचने के साथ उसकी पिटाई की। इसी बीच रंजीत सिंह भागने में सफल हो गया। अरविंद केजरीवाल को कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ी पर बिठाया गया। केजरीवाल पर जब पर्चे फेंके गए तब वहां पर सुरक्षा कर्मचारियों व लोगों के बीच धक्का मुक्की भी हुई।
ये भी पढ़ें : कुरान शरीफ से बेअदबी में आप विधायक पर केस, विधायक अंडरग्राउंड
पर्चे पर लिखा, मिस्टर केजरीवाल तुम सिख विरोधी हो
फेंके गए परचे पर लिखा हुआ था 'मिस्टर केजरीवाल तुम सिखों के विरोधी हो। सिखों ने अपने गुरु धामों की तरफ उठने वाली उंगुली को कभी सहन नहीं किया। तुम तो शीशगंज साहिब पर बुलडोजर चलाने वालो हो। आपके लिए चांदनी चौक का सौंदर्यीकरण व नवीनीकरण तो हो सकता है, पर चांदनी चौक के शीशगंज के इतिहास को तुम भूल गए हो। हिंदू धर्म की रक्षा की खातिर श्री गुरु तेग बहादुर जी ने अपने बहादुर सिखों के साथ शहीदियां दी थीं। भाई मती दास को भी इसी स्थान पर आरे के साथ चीरा गया था। तुम उनके नाम पर बने हुए भाई मती दास प्याऊ को बुलडोजर के साथ गिराने के दोषी हो।
ऐसा करके आपने सिख विरोधी होने का स्पष्ट संकेत दे दिया है। सिखों के बार बार जवाब मांगने के बावजूद आप की विधायक अलका लांबा ने अभी तक इस गुनाह की सिखों से माफी नहीं मांगी है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि इंदिरा गांधी में भी आप जैसा अंहकार था। वजह भी सिख विरोधी थी। ऐसी सोच वाले सिख विरोधियों को सिखों ने कभी माफ नहीं किया। याद रखना तुम्हें भी सिख कभी माफ नहीं करेंगे।'
इसी परचे में प्याऊ पर बुलडोजर चलाने की फोटो लगाई हुई है।
जसराज ने केजरी से पूछा, मुझे किस बात की सजा दी
बीते लोकसभा चुनाव में मजीठा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले जस्सी जसराज ने लगभग दो वर्ष के बाद रविवार को अरविंद केजरीवाल के साथ श्री हरिमंदिर साहिब में मुलाकात की। जसराज ने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि उन्हेूं पार्टी से निकालकर किस बात की सजा दी गई है। न ही उन्हें निकालने से पहले कोई नेाटिस दिया गया, न ही उनसे कोई कारण जानने की कोशिश की गई। इस पर केजरीवाल ने कहा कि अभी देखते हैं। आपको कभी मिल लेंगे। इस पर जसराज ने कहा कि आप सिखों के सबसे पवित्र गुरुद्वक्षरे में आए हैं। यहीं पर वह आपसे डिबेट कर लेते हैं। इस पर केजरीवाल चुप रहे।
ये भी पढ़ें : जानें, गुजरात HC ने क्या कहा जिससे मायूस हो गए केजरीवाल, गदगद हुई BJP
उनके साथ जा रहे भगवंत मान ने जस्सी जसराज से कहा कि आप दिल्ली आ जाएं। बात कर लेते हैं। इस पर जसराज सिंह ने कहा कि दिल्ली कई बार गए, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उन्हें कभी भी मिलने का समय नहीं दिया। काफिले के साथ चल रहे पंजाब के कनवीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर से जब जस्सी जसराज ने बातचीत की तो इस पर छोटेपुर भड़क गए। छोटेपुर ने कहा कि आप तो 'मुुंह सिर' से सिख नहीं लग रहे। इस पर जसराज ने कहा कि क्या आपने सिखी के सभी सिद्धांत अपनाए हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।