Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजोत सिद्धू बोले, टीवी शो न करुं तो क्‍या सुखबीर की तरह बस चलवाऊं

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 02:14 PM (IST)

    पंजाब के नए कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कॉमेडी शो में काम करने पर मचे हंगामे को बेवजह का करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि टीवी शो में काम न करुं ताे सुखबीर की तरह बस चलाऊं।

    नवजोत सिद्धू बोले, टीवी शो न करुं तो क्‍या सुखबीर की तरह बस चलवाऊं

    जेएनएन, अमृतसर। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार अमृतसर पहुंचे। वह श्री दरबार साहिब में पहुंचे और माथा टेका और अरदास की। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में भ्रष्टाचार करने वालों को जांच कर उल्टा टांगा जाएगा। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में काम करना जारी रखने पर उन्‍होंने कहा कि क्या वह सुखबीर की तरह बसें चलाएं। इस मामले पर कानून विशेषज्ञों से राय ली जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले सिद्धू का अमृतसर पहुंचने पर भारी संख्‍या में लोगों ने स्‍वागत किया। सड़क के दोनों अाेर लोग उनके स्‍वागत में खड़े थे। वह सबसे पहले श्री दरबार साहिब पहुंचे और माथा टेका। वह वहां दंडवत हुए आैर अरदास की। उनके साथ काफी संख्‍या में उनके समर्थक भी थे।

    अमृतसर पहुंचने पर नवजोत सिंह सिद्धू का स्‍वागत करते लाेग।

    सिद्धू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि टीवी शो के मामले को लेकर बेवजह बातें की जा रही हैं। यह उनका एकमात्र बिजनेस है और आय का साधन है।अगर वह रात को सात बजे के बाद शो की शूटिंग करते हैं तो किसी को इसमें प्रॉब्लम क्या है। उन्‍होंने इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर भी हमले किए। सिद्धू ने कहा, मैं टीवी शो न करुं तो क्‍या सुखबीर बादल की तरह बसें चलाऊं।

    श्री दरबार साहिब में नतमस्‍तक होते कैबिनेट मंत्री नवजो‍त सिंह सिद्धू।

    नवजोत सिद्धू ने कहा कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की सरकार भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सख्‍त है। राज्‍य में जिन लोगाें ने भ्रष्‍टाचार किया है उनकी जांच करा कर उल्‍टा टांगा जाएगा। वह अमृतसर और पूरे प्रदेश के विकास के लिए कोई काेर-कसर नहीं छोड़ेंगे।