Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 01:07 AM (IST)

    मौसम बदलने के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल गया है। अब रिट्रीट सेरेमनी शाम पांच बजे के बजाय साढ़े पांच होगी।

    भारत-पाक सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदला

    जेएनएन, अमृतसर/फाजिल्का। मौसम में बदलाव आने के साथ ही भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर व फाजिल्का की सादकी चौकी में होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल दिया गया है। इन दोनों स्थानों पर अब रिट्रीट सेरेमनी शाम पांच बजे के बजाय साढ़े पांच होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रोजाना होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों सैलानी पहुंचते हैं। सादकी चौकी स्थित बीएसएफ की 90वीं बटालियन के कमांडेंट मुरारी प्रसाद सिंह ने दोनों देशों की सहमति के बाद रिट्रीट का समय बदला गया है।

    उन्होंने बताया कि रिट्रीट सेरेमनी को देखने आने वाले दर्शकों के बैठने के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। वहीं पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ, जालंधर के आइजी मुकल गोयल ने कहा कि बार्डर पर पहुंचने वाले सैलानी कुछ खास चीजों का ध्यान रखें। सैलानी समय पर पहुंचें और जरूरी सामान ही अपने साथ लेकर आएं।

    यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर बोले, अकालियों ने हर विभाग में किया घपला

    comedy show banner
    comedy show banner