भारत-पाक सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदला
मौसम बदलने के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल गया है। अब रिट्रीट सेरेमनी शाम पांच बजे के बजाय साढ़े पांच होगी।
जेएनएन, अमृतसर/फाजिल्का। मौसम में बदलाव आने के साथ ही भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर व फाजिल्का की सादकी चौकी में होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल दिया गया है। इन दोनों स्थानों पर अब रिट्रीट सेरेमनी शाम पांच बजे के बजाय साढ़े पांच होगी।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रोजाना होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों सैलानी पहुंचते हैं। सादकी चौकी स्थित बीएसएफ की 90वीं बटालियन के कमांडेंट मुरारी प्रसाद सिंह ने दोनों देशों की सहमति के बाद रिट्रीट का समय बदला गया है।
उन्होंने बताया कि रिट्रीट सेरेमनी को देखने आने वाले दर्शकों के बैठने के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। वहीं पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ, जालंधर के आइजी मुकल गोयल ने कहा कि बार्डर पर पहुंचने वाले सैलानी कुछ खास चीजों का ध्यान रखें। सैलानी समय पर पहुंचें और जरूरी सामान ही अपने साथ लेकर आएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।