Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के रक्षामंत्री सज्‍जन ने श्री दरबार स‍ाहिब में माथा टेका, सिरोपा से सम्‍मानित

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 09:46 AM (IST)

    कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्‍जन वीरवार को श्री दरबार साहिब में दर्शन करने पहुंचे और माथा टेका।उनको सिरोपा देकर सम्‍मानित किया गया। एसजीपीसी ने भी उनको सम्‍मानित किया।

    कनाडा के रक्षामंत्री सज्‍जन ने श्री दरबार स‍ाहिब में माथा टेका, सिरोपा से सम्‍मानित

    जेएनएन, अमृतसर। कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन ने वीरवार सुबह श्री दरबार साहिब में माथा टेका। वह सुबह हरमिंदर साहिब पहुंचे आैर वहां दर्शन कर अरदास की व माथा टेका। उन्‍होंने श्री अकाल तख्त साहिब पर भी माथा टेका। इस मौके पर उनको सिरापो भेंट कर सम्‍मानित भी किया गया। उनको एसजीपीसी को ओर भी सम्‍मातिन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सज्‍जन सुबह श्री हरमंदिर साहिब में पहुंचे। उन्‍होंने पवित्र सरोवर में आचमन किया और इसके बाद परिक्रमा से होते हुए श्री दरबार साहिब में दर्शन करने आैर माथा टेकने गए। इस मौके पर श्री हर‍मंदिर साहिब में काफी संख्‍या में लोगों ने उनका स्‍वागत किया।

    श्री दरबार साहिब में दर्शन करने के  बाद हरजीत सिंह सज्‍जन व उनके साथ अाए प्रतिनिधि।

    यह भी पढ़ें: कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्‍जन अमृतसर पहुंचे, अफसरों ने की अगवानी

    श्री दरबार साहिब में माथा टेका और अरदास की। इसके बाद वह श्री अकाल तख्त साहिब में पहुंचे और माथा टेका। वहां के श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने सज्जन को सिरोपा देकर सम्मानित किया। इसके बाद सज्जन को एसजीपीसी की ओर से सम्मान किया गया। सज्जन को एसजीपीसी के प्रधान प्रोफेसर कृपाल सिंह बडूंगर ने सम्मानित किया।

    श्री दरबार साहिब में दर्शन करने पहुंचे कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्‍जन।

    जब सज्‍जन को सम्‍मानित किया जा रहा था तो अकाली दल (अमृतसर) के कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। सज्जन इस मौके पर कुछ बोलना चाहते थे लेकिन पंडाल के बाहर इस नारेबाजी के कारण वह बिना कुछ बोले वापस चले गए। कुछ गरम ख्याली सिख संगठनों की ओर से सज्जन को ज्ञापन देने की को लेकिन एसजीपीसी और सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्‍हें ऐसा नहीं करने दिया।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में खनन ठेके की पुरानी प्रक्रिया समाप्‍त, अब होगी ई बिडिंग

    श्री दरबार साहिब में दर्शन करने पहुंचे कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्‍जन।

    इस मौके पर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह भी सज्जन को सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उनको मिलने नहीं दिया। इसका हरियाणा कमेटी की ओर से जबरदस्त विरोध प्रकट किया गया।