Move to Jagran APP

बर्नी कर रहा गुमराह, सरकार उसे वीजा न दे : दलबीर कौर

पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में कैदियों द्वारा निर्मम कत्ल किए गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री व मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी को भारत सरकार वीजा जारी न करे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2015 11:02 AM (IST)Updated: Thu, 06 Aug 2015 12:40 PM (IST)

अमृतसर।पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में कैदियों द्वारा निर्मम कत्ल किए गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री व मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी को भारत सरकार वीजा जारी न करे। बर्नी पाकिस्तान में बंद या भटक कर गए लोगों की मदद के नाम पर भारतीयों को गुमराह करता है। यदि बर्नी भारत आया तो वह काले झंडों से उसका विरोध करेगी।

यह भी पढ़ें :

बर्नी ने कहा है कि वह पाकिस्तान की ईदी फाउंडेशन द्वारा पाली जा रही भारतीय लड़की गीता का घर ढूंढऩे के लिए 2 सितंबर को भारत आएंगे। दलबीर कौर ने बर्नी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बर्नी ने गीता के लिए कोई काम नहीं किया है। वह केवल मीडिया में बयान देकर वाहवाही लूटने के जुगाड़ में हैं।

दलबीर ने कहा कि बर्नी ने उन्हें सरबजीत बचाओ अभियान को लेकर गुमराह किया था। उसे अब दोबारा भारतीयों को बेवकूफ बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि सरबजीत बचाओ अभियान के अंतर्गत बर्नी ने उससे 25 करोड़ रुपये मांगे थे। दिल्ली के एक होटल में हुई बैठक के दौरान उसने उन्हें धमकाया था। इसके साथ ही दलबीर कौर ने गीता को गोद लेने की भी घोषणा की।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.