Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drone के बाद पंजाब में पकड़ी गई पाकिस्‍तानी हथियारों की खेप, मुठभेड़ के बाद तीन गिरफ्तार

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Oct 2019 03:15 PM (IST)

    पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्‍तानी ड्रोन मिलने के बाद हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। ये हथियार पाकिस्‍तान से भेजे गए थे।

    Drone के बाद पंजाब में पकड़ी गई पाकिस्‍तानी हथियारों की खेप, मुठभेड़ के बाद तीन गिरफ्तार

    अमृतसर, जेएनएन। पंजाब में पाकिस्‍तानी ड्रोन की गतिविधियों का खुलासा होने के बाद अब हथियार पकड़े जाने से हड़कंप मच गया है। बीएसएफ और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में तीन लोगों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैI उनके कब्‍जे से भारी मात्रा में हथियार, एके 47 राइफल और कारतूस मिले हैं। ये हथियार पाकिस्‍तान से भेजे गए थे और आशंका है कि इनसे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देेने की साजिश थी। इन लोगों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां एसटीएफ के एआइजी रछपाल सिंह और बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के तहत ये हथियार बरामद किए गए। अधिकारियों का कहना है कि हथियारों की यह खेप पाकिस्तान से 24 सितंबर को भारत पहुंची थीI पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरदासपुर के पुराना साला निवासी सुखराज सिंह, जंडियाला के राजपाल सिंह और मजीठा के भूपेंद्र सिंह के रूप में बताई है। अधिकारियों ने बताया कि ये हथियार  फिरोजपुर सेक्टर के ममदोत इलाके से बरामद किए गए थे।

    ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी।

    अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की रात जंडियाला गुरु में एसटीएफ व बीएसएफ की टीम की इन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद उनको काबू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैI पूरे मामले में आतंकियों और पाकिस्‍तान के साथ उनके कनेक्‍शन की जांच की जा रही है।

    पकड़े गए लोगों के साथ पुलिस टीम।

    यह भी पढ़ें: सीमा पर एक और Pakistani Drone मिला, आतंकियों ने छिपा रखे हैं चार और ड्रोन, सर्च

    बता दें कि पंजाब के पाकिस्‍तान बॉर्डर से लगे क्षेत्र में पिछले दिनों ड्रोन से हथियार भेजे जाने का खुलासा हुआ था। सबसे पहले खेमकरण क्षेत्र में पाकिस्‍तानी ड्रोन से पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ द्वारा हथियार भेजने की बात सामने आई थी। यह ड्रोन आतंकियों ने जलाकर झब्‍बाल नहर से बरामद किया गया था। इसके बाद अटारी बाॅर्डर के पास एक गांव में भी पाकिस्‍तानी ड्रोन मिलने की बात सामने आई थी। राज्‍य में कुछ अन्‍य जगहों पर भी ड्रोन मिलने की सूचना आई थी।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


     


     

     

     

    comedy show banner
    comedy show banner