एयरपोर्ट पर सप्ताह भर विजटर एंट्री बंद
जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे राजासांसी पर एक सप्ताह के लिए
जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे राजासांसी पर एक सप्ताह के लिए विजटर एंट्री बेन कर दी गई है। इतना ही नहीं, एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिहाज से हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर वी वेंकेश्वर राव ने बताया कि खुफिया विभाग द्वारा मिले इनपुट्स के बाद हवाई अड्डे पर 4 जून से लेकर 11 जून तक विजटर एंट्री पर रोक लगा दी गई है। अथॉरिटी व सीआइएसएफ के जवान एयरपोर्ट की सुरक्षा में डटे हुए हैं। यात्रियों की चेकिंग के साथ-साथ संदिग्धों पर भी नियमित तौर पर नजर रखी जा रही है।
तकनीकी खराबी के कारण देर से उड़ी जेट एयरवेज की फ्लाइट
राजासांसी एयरपोर्ट से जेट एयरवेज की अमृतसर दिल्ली फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते देरी से रवाना हुई। फ्लाइट दिल्ली से शनिवार दोपहर 1:50 बजे अमृतसर पहुंची। ढाई बजे उसने दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट ने साढ़े 6 बजे उड़ान भरी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।