Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस में भर्ती करवाने के बहाने छह लाख की ठगी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 May 2015 09:36 PM (IST)

    संवाद सूत्र, अजनाला : थाना अजनाला पुलिस ने एक युवक को पुलिस में भर्ती करवाने के बहाने छह लाख की ठगी ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, अजनाला : थाना अजनाला पुलिस ने एक युवक को पुलिस में भर्ती करवाने के बहाने छह लाख की ठगी मारने के आरोप में अजनाला निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    प्रेम सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी अवान वसाओ ने एसएसपी को दी शिकायत में कहा था कि गौतम सरीन पुत्र नरेश सरीन निवासी गली हकीमां वाली ने करीब चार साल पहले कहा कि उनका रिश्तेदार आइजी लगा है। पांच लाख रुपये दो। उनके बेटे प्रभजीत सिंह को पुलिस में भर्ती करवा दिया जाएगा। उन्होंने पांच लाख रुपये दे दिए। बाद में नियुक्ति पत्र मंगवाने के लिए पचास हजार रुपये और दिए। चार साल बीतने के बावजूद भर्ती नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि नरेश सरीन ने अपने बैंक खाते व उसकी मां सुनीता सरीन के बैंक खाते के दो बार पांच-पांच लाख रुपये के चेक दिए। पर वह कैश नहीं हुए। डीएसपी तिलक राज ने कहा कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ थाना अजनाला में केस दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें