Move to Jagran APP

गुरमीत राम रहीम का यह मामला फिर गर्माया, लपेटे में बादल पिता पुत्र भी आए

पंजाब में डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम काे माफी का मामला एक बार फिर गर्मा गया। इसके लपेटे में बादल पिता पुत्र प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल भी आ गए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 17 Jun 2019 09:37 AM (IST)Updated: Mon, 17 Jun 2019 08:28 PM (IST)
गुरमीत राम रहीम का यह मामला फिर गर्माया, लपेटे में बादल पिता पुत्र भी आए
गुरमीत राम रहीम का यह मामला फिर गर्माया, लपेटे में बादल पिता पुत्र भी आए

फरीदकोट, [राजीव शर्मा]। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का स्वरूप धारण करने के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल व उनके पुत्र व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के दबाव में माफी दी गई थी। वर्ष 2015 के बहिबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड की घटनाओंं की जांच करने वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) की चार्जशीट में शामिल श्री पटना साहिब के तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा के पत्र में यह दावा किया गया है।

loksabha election banner

ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा के पत्र में दावा- बादल पिता-पुत्र के दबाव में दी गई थी राम रहीम को माफी

एसआइटी गोलीकांड की घटनाओं को राम रहीम को श्री अकाल तख्त साहिब से मिली माफी से जोड़ रही है। एसआइटी रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख से पूछताछ करने की कोशिश भी कर रही है। एसआइटी ने फरीदकोट की अदालत में में चार्जशीट दाखिल की है, उसमें ज्ञानी इकबाल सिंह का एक पत्र को भी शामिल किया गया है। यह पत्र ज्ञानी इकबाल सिंह ने एसआइटी के सदस्य व आइजी कुंवर विजय प्रताप ङ्क्षसह को लिखा था। इसमें उन्होंने 24 सितंबर, 2015 को श्री अकाल तख्त साहिब पर डेरा प्रमुख को माफी देने के पूरे मामले को उजागर किया है।

श्री पटना साहिब के तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा का पत्र चार्जशीट में शामिल

चार्जशीट का हिस्सा बने सात पेज के पत्र में ज्ञानी इकबाल ङ्क्षसह ने कहा है कि 23 सितंबर, 2015 को वह श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह के बुलावे पर बैठक के लिए अमृतसर पहुंचे थे। उन्हें बैठक का विषय नहीं बताया गया था। अगले दिन 24 सितंबर को वह तय समय पर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंच गए, जहां पर वह ज्ञानी गुरबचन सिंह से मिले और वहां तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरमुख सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी मल सिंह व तख्त श्री हजूर साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रामसिंह भी हाजिर थे।

यह भी पढ़ें: सिद्धू की हो सकती है राहुल गांधी की टीम में इंट्री, खामोशी के बीच 'गुरु' को दूसरी पार्टी से भी

पत्र के अनुसार ज्ञानी इकबाल सिंह को जब बैठक का विषय पता चला, तो उन्होंने डेरा प्रमुख को माफी देने का विरोध किया। उनके बार-बार विरोध करने पर ज्ञानी गुरबचन सिंह ने उनसे कहा कि डेरा प्रमुख को माफी देनी ही पड़ेगी, क्योंकि प्रकाश सिंह बादल व सुखबीर सिंह बादल ने इच्छा जताई है।

डेरा प्रमुख के पत्र में नहीं था माफी का जिक्र, बैठक में खुद ही क्षमा शब्द जोड़ा

पत्र में ज्ञानी इकबालसिंह ने दावा किया कि जब उन्होंने माफीनामे के लिए आई डेरा प्रमुख की चिट्ठी मांगी तो उसमें माफी जैसी कोई बात ही नहीं थी। इस पर भी उन्होंने आपत्ति जताई। उनके विरोध के बाद चिट्ठी में बाद में खुद ही 'क्षमा याचना' शब्द जोड़ा गया और उन्हें धमकियां देते हुए जबरन हस्ताक्षर करवाए गए।


यह भी पढ़ें: घर-घर पहुंच रहा मीठा जहर और कहीं आप भी तो नहीं हो रहे शिकार, ऐसे टूट रहा कहर

पत्र में यह भी दावा किया है कि माफीनामे को लेकर बैठक में ज्ञानी गुरबचनसिंह व ज्ञानी गुरमुख सिंह के पास बार-बार सुखबीरसिंह बादल का फोन आ रहा था। बैठक में सुखबीर बादल के धार्मिक मामलों के पीए अवतार सिंह भी थे। बाद में विश्वव्यापी विरोध के बाद 16 अक्टूबर, 2015 को श्री अकाल तख्त साहिब पर बैठक बुलाकर डेरा प्रमुख के माफीनामे को वापस ले लिया गया। इस बैठक में तख्त श्री हजूर साहिब से कोई सिंह साहिब नहीं पहुंचे, तो श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह को बुलाकर कोरम पूरा करके माफीनामे को रद किया गया।     

दलजीत सिंह चीमा ने भी निभाई अहम भूमिका   

ज्ञानी इकबाल सिंह का आरोप है कि डेरा प्रमुख को माफी देने के फैसले में प्रकाश सिंह बादल व सुखबीर के अलावा पार्टी के महासचिव दलजीत सिंह चीमा की भी भूमिका थी। कुछ समय ज्ञानी इकबालसिंह को यह भी पता चला था कि माफी देने से पहले ज्ञानी गुरबचन सिंह, ज्ञानी गुरमुख सिंह व ज्ञानी मल सिंह को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सरकारी आवास पर बुलाया गया था। पत्र में ज्ञानी इकबाल सिंह ने लिखा है कि वह बेअदबी व गोलीकांड के दोषियों को सजा दिलवाने की मंशा से यह बयान पूरी जिम्मेदारी के साथ एसआइटी के पास दे रहे हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.