Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कमलनाथ ने उपचुनाव के लिए छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से भरा पर्चा, बेटे नकुलनाथ भी यहीं से लड़ रहे सांसदी

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2019 12:21 PM (IST)

    मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। साथ ही उनके बेटे नकुलनाथ ने भी इसी संसदीय सीट से पर्चा दाखिल किया।

    कमलनाथ ने उपचुनाव के लिए छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से भरा पर्चा, बेटे नकुलनाथ भी यहीं से लड़ रहे सांसदी

    भोपाल, एजेंसी। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही उनके बेटे नकुलनाथ ने भी लोकसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा संसदीय सीट से पर्चा दाखिल किया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्चा दाखिल करने के बाद मध्‍य प्रदेश में अधिकारियों के यहां मारे जा रहे आयकर विभाग के छापों पर कमलनाथ ने कहा कि ये छापे सियासत साधने के मकसद से मारे जा रहे हैं। उन्‍होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि राजनीतिक दृष्टि से जो करने की कोशिश की जा रही है, उसमें कोई भी सफल होने वाला नहीं है। 

    बता दें कि कमलनाथ ने 17 दिसंबर 2018 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। वह छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे। चूंकि नियमानुसार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के छह माह के भीतर उन्‍हें विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना होगा। इसीलिए उन्‍होंने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया है। 

    आगामी 29 अप्रैल को छिंदवाड़ा विधानसभा और लोकसभा के लिए एकसाथ वोट डाले जाएंगे। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के टिकट पर दीपक सक्सेना विधायक चुने गए थे लेकिन उन्‍होंने कमलनाथ के लिए ही विधायकी से इस्‍तीफा दे दिया था जिसकी वजह से यहां उपचुनाव हो रहे हैं। 

    कमलनाथ अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नौ बार सांसद रह चुके हैं। कांग्रेस ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को मैदान में उतारा है। नकुलनाथ भी पहली बार सक्रिय रूप से सियासत में कदम रखते हुए अपने पिता की परंपरागत लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं।