Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिजटाउन टेस्ट में वेस्टइंडीज बैकफुट पर

    By Edited By:
    Updated: Wed, 11 Apr 2012 05:37 PM (IST)

    बेन हिल्फेनहास [17/3] की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने केनसिंग्टन ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी पहली पारी में 406 रन बनाने के बाद दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज के पांच विकेट 71 रन के कुल योग पर झटक लिए हैं।

    ब्रिजटाउन [बारबाडोस]। बेन हिल्फेनहास [17/3] की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने केनसिंग्टन ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी पहली पारी में 406 रन बनाने के बाद दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज के पांच विकेट 71 रन के कुल योग पर झटक लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैरेबियाई टीम को अब तक कुल 117 रनों की बढ़त मिली है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। पांचवें दिन बुधवार का खेल अभी बचा हुआ है। दिन की समाप्ति तक नरसिंह देवनारायण 20 और का‌र्ल्टन बग दो रन पर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज ने एड्रियन बाराथ [2], क्रेग ब्राथवेट [0], किर्क एड्व‌र्ड्स [1], डेरेन ब्रावो [32], पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले शिवनारायण चंद्रपॉल [12] के विकेट गंवाए हैं। कैरेबियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 449 रन बनाए थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर