Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरनाथ यात्रा: भक्तों के स्वागत को यात्री निवास तैयार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Jun 2012 01:13 PM (IST)

    श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर स्थित यात्री निवास श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए लगभग तैयार कर लिया गया है। 20 जून के बाद इसे खोल दिया जाएगा।

    जम्मू। श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर स्थित यात्री निवास श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए लगभग तैयार कर लिया गया है। 20 जून के बाद इसे खोल दिया जाएगा।

    25 जून से शुरू हो रही यात्रा के मद्देनजर पर्यटन विभाग ने अपनी इस इमारत की मरम्मत और रखरखाव को लेकर युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया था, जो अंतिम दौर में है। एक हफ्ते में सारा काम पूरा कर लिया जाएगा। यात्री निवास की सभी इमारतों की मरम्मत पूरी कर ली गई है और सफेदी का काम भी निपटा लिया गया। ग्रीलों को रोगन किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के निदेशक रोबिन सिंह मेहता का कहना है कि यात्री निवास में मामूली काम बचा हुआ है, जिसे यात्रा शुरू होने से पूर्व निपटा लिया जाएगा। यात्रियों को कोई मुश्किल न हो, इसका विभाग ख्याल रख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि दैनिक जागरण ने अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में यात्री निवास को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित कर यहां फैली गंदगी तथा खस्ताहाल इमारत के बारे में प्रशासन को सचेत किया था। उसके बाद मरम्मत कार्य शुरू हुआ।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner