Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने जुनून को जिंदा रखिए

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2016 02:15 PM (IST)

    कट्रीना कैफ बालीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं। परंपरागत नायिकाओं की छवि से अलग होने और साफ हिंदी न बोल पाने के बावजूद कट्रीना ने फिल ...और पढ़ें

    Hero Image

    अपनी खूबसूरती और डांस के लिए ज्यादा जानी जाती है कट्रीना कैफ, लेकिन हाल में आई उनकी फिल्में बताती हैं कि उनकी अभिनय क्षमता में लगातार निखार आ रहा है। पिछले दिनों फिल्म ‘फितूर’ में आदित्य रॉय कपूर के साथ उनका एक रोमैंटिक-सेंसुअस बैले स्टाइलडांस ‘पश्मीना’ काफी हिट रहा है। उनकी झोली में फिलहाल 35 से ज्यादा अवॉड्र्स हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कैट चर्चा में रहती हैं, लेकिन सच है कि वह अपने करियर को गंभीरता से ले रही हैं और अपनी पहचान अभिनय के बल पर ही बनाना चाहती हैं। उनसे कुछ खास सवाल...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके हैंडबैग की तीन जरूरी चीजें क्या हैं?

    सेलफोन, क्रेडिट कार्ड, लिप बाम।

    आपके फेवरिट कलर्स

    ब्लैक, व्हाइट सबसे जरूरी, इसके अलावा कई कलर्स जो माहौल के हिसाब से हों।

    आपकी पसंदीदा ड्रेसेज

    अवसर के हिसाब से पहनती हूं। मुझे अलग-अलग स्टाइल्स पसंद हैं।

    आपकी फेवरिट डिशेज

    ब्रेकफास्ट के ढेर सारे स्नैक्स, नाम गिनाना मुश्किल है।

    सफलता के मंत्र

    अपने फितूर को जिंदा रखिए... जोशे- जुनून को बनाए रखें और उम्मीद कभी न छोड़ें।

    आपकी जिंदगी का फलसफा

    चुपचाप सिर झुका कर काम करें, अपनी काबिलियत और क्षमता के हिसाब से काम में अपना बेस्ट दें।

    हिंदी फिल्मों का कोई फेवरिट गाना या डायलॉग?

    अभी तो दिमाग में सिर्फ ‘पश्मीना...’ वाला गाना ही चल रहा है...। इसे स्वानंद किरकिरे ने लिखा है और अमित त्रिवेदी ने गाया है।

    अभी आपके दिमाग में क्या फितूर चल रहा है?

    यही कि आपके सवालों के जवाब चालाकी से कैसे दूं।

    हालीडे डेस्टिनेशंस जहां आप हमेशा जाना चाहें?

    किसी भी ट्रापिकल बीच पर।

    फिल्में जो बार-बार आप देखना चाहेंगी?

    गान विद द विंड, का साब्लांका या कोई रोमांटिक क्लासिक्स।