Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परंपरा तोडें़गी रिंकू

    कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुकी रिंकू घोष की आने वाली भोजपुरी फिल्म है 'ई कईसन प्रथा'। इसमें वे गांव की पुरानी परंपरा तोड़ती हुई नजर आएंगी।

    By Edited By: Updated: Wed, 07 Aug 2013 02:42 PM (IST)
    Hero Image

    कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुकी रिंकू घोष की आने वाली भोजपुरी फिल्म है 'ई कईसन प्रथा'। इसमें वे गांव की पुरानी परंपरा तोड़ती हुई नजर आएंगी।

    रिंकू घोष 'ई कईसन प्रथा' फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही हैं। इसमें वे अपने गांव की पुरानी परंपरा तोड़ती नजर आएंगी। इस काम में वे हीरो विराज भ˜ की मदद लेंगी। अब तक कई भाषाओं में अलग-अलग भूमिकाएं निभा चुकी रिंकू 1996 में मिस मुंबई चुनी गई थीं। हालांकि उन्होंने करियर की शुरुआत मुंबई में की, लेकिन कहीं भी खुद को फिट नहीं कर पाई। संयोग से उन्हें भोजपुरी फिल्मों का ऑफर मिल गया। वैसे, वे भोजपुरी की कई सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन यहां भी उनकी पहचान वैसी नहीं बन पाई है, जैसी बननी चाहिए थी। इस बात से बेखबर रिंकू आज भी खुद को एक सफल ऐक्ट्रेस के रूप में देखती हैं। वे कहती हैं, 'भले ही आज भोजपुरी में कई ऐक्ट्रेस आ गई हैं, पर जो पहचान और सम्मान ऑडिएंस की नजरों में मेरे लिए है, वह अन्य ऐक्ट्रेस के लिए नहीं है। वे सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'दुर्गेश नंदिनी' में भी काम कर चुकी हैं। यह सीरियल मशहूर बांग्ला उपन्यास 'दुर्गेश नंदिनी' पर आधारित है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। रिंकू कहती है, 'यह बहुत ही चैलेंजिंग कैरेक्टर था और इसमें कई शेड्स थे। मुझे इस रोल के लिए तारीफ भी खूब मिली।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे आगे कहती हैं,' फिल्मों के साथ-साथ अगर बढि़या रोल मिले, तो उन्हें टीवी सीरियल में भी काम करने से गुरेज नहीं।' रिंकू ने हिंदी में भी 'रॉन्ग नंबर', 'कोई है..' और 'भारत भाग्य विधाता' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे कहती हैं, 'हिंदी फिल्मों के बाद मुझे भोजपुरी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे, तो मैं वहां काम करने लगी। हिंदी के अलावा मैंने 'जय मां दुर्गा' नाम की एक बांग्ला फिल्म में भी काम किया है।'

    उनके अनुसार, 'हिंदी और दूसरी भाषा की फिल्मों में मुझे कोई खास अंतर नहीं लगता। सारा खेल आपकी फिल्मों को मिलने वाली सफलता पर टिका होता है। मैं मानती हूं कि भोजपुरी फिल्मों में मुझे ज्यादा सफलता मिली।' भविष्य के बारे में बात करने पर वे कहती हैं, 'मैं सिर्फ काम करना चाहती हूं। टीवी हो या फिल्में, जहां मुझे अच्छे अवसर मिलेंगे, मैं जरूर काम करूंगी।'

    भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री कहलाने के बारे में रिंकू कहती हैं, 'मुझे गर्व है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का मैं भी एक हिस्सा हूं। यह भी एक सच है कि आज मेरी पहचान इसी की वजह से है। अब तो भोजपुरी फिल्मों की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही है! जब लोग कहते हैं कि उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का हिस्सा होने पर कई बार नुकसान उठाना पड़ा, तब मुझे हैरानी होती है!' किसी खास रोल करने की तमन्ना के बारे में वे कहती हैं कि मैंने फिल्मों में तमाम तरह के किरदार निभाए हैं। फिल्म स्वीकार करते समय मेरी हर बार यही कोशिश होती है कि रोल को बिल्कुल अलग अंदाज में पर्दे पर निभाऊं। वैसे मैं हर तरह की भूमिकाएं करना चाहती हूं। लोग मुझे जिस रूप में पसंद करें, मैं वैसा ही काम कर पाऊं। उनके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वे भविष्य को लेकर ज्यादा नहीं सोचतीं। वे कहती हैं कि मेरे सोचने से मेरा भविष्य नहीं बदल जाएगा। इसे बदलने के लिए मुझे काम करना होगा। इसलिए मैं अपना पूरा ध्यान अपने काम पर लगाती हूं। अच्छा काम करूंगी, तो भविष्य खुद ही अच्छा हो जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर