Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधू की जीत पर सहवाग का चौथा-छक्का स्टाइल ट्वीट

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2016 10:13 PM (IST)

    सिंधू की जीत पर उन्हें देश के सभी दिग्गजों ने बधाई दी मगर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का बधाई देने का तरीका सबसे शानदार रहा।

    नई दिल्ली। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक में महिला बैडमिंटन के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में जगह बनाते ही वो भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल तो जरूर जीतेंगी। उनकी जीत पर उन्हें देश के सभी दिग्गजों ने बधाई दी मगर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का बधाई देने का तरीका सबसे शानदार रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहवाग ने सिंधू की जीत पर ट्वीट करते हुए सबसे पहले लिखा- 'सिख, इसाई, मुस्लिम, हिंदू- सबका दिल जीत गई पीवी सिंधू '। सभी धर्म से उपर उठकर स्पोर्ट्स लोगों को एक साथ जोड़ देता है, मैं गर्व से ये कह सकता हूं।

    Sikh, Issai, Muslim,Hindu-
    Sab ka Dil Jeet gayi #PVSindhu #SportsUnitesPeopleBeyondReligion #IamProudSayItLoud pic.twitter.com/K5n9qPpPeQ