सिंधू की जीत पर सहवाग का चौथा-छक्का स्टाइल ट्वीट
सिंधू की जीत पर उन्हें देश के सभी दिग्गजों ने बधाई दी मगर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का बधाई देने का तरीका सबसे शानदार रहा।
नई दिल्ली। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक में महिला बैडमिंटन के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में जगह बनाते ही वो भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल तो जरूर जीतेंगी। उनकी जीत पर उन्हें देश के सभी दिग्गजों ने बधाई दी मगर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का बधाई देने का तरीका सबसे शानदार रहा।
सहवाग ने सिंधू की जीत पर ट्वीट करते हुए सबसे पहले लिखा- 'सिख, इसाई, मुस्लिम, हिंदू- सबका दिल जीत गई पीवी सिंधू '। सभी धर्म से उपर उठकर स्पोर्ट्स लोगों को एक साथ जोड़ देता है, मैं गर्व से ये कह सकता हूं।
Sikh, Issai, Muslim,Hindu-
Sab ka Dil Jeet gayi #PVSindhu #SportsUnitesPeopleBeyondReligion #IamProudSayItLoud pic.twitter.com/K5n9qPpPeQ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 18, 2016
सहवाग यही नहीं रूके। उन्होंने फिर ट्वीट किया- जापानी मैडम जी को किसी ने पहले नहीं समझाया, भारतीय नारी सब पर भारी ? और लो पंगा।
Japani madam ji ko kisine pehele hi nahi samjhaya #BhartiyaNaariSabPeBhaari ? Aur Lo Panga #PVSindhu #Gold pic.twitter.com/GVOnUqALHh
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 18, 2016
इसके बाद तो सहवाग ने कमाल करते हुए गजब का ट्वीट किया। उन्होंने शोले फिल्म के गब्बर की फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि- अरे ओ सांभा, ओलंपिक में भारत की बेटियां इतना नाम रोशन कर रही हैं, ये भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में स्कोर क्या हुआ ?
Array O Sambha,
Olympic me Bharat ki betiyaan itna naam Roshan kar rahi hain,
yeh #IndvsWI test mein Score Kya hua? pic.twitter.com/xr9ugDw4I4
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 18, 2016
रियो की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।