फाइनल में पहुंचने के बाद सिंधू को प्रधानमंत्री समेत कई अन्य हस्तियों ने दी बधाई
पीवी सिंधू के फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने बधाई दी।
नई दिल्ली। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक के बैडमिंटन महिला एकल मुकाबले के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में जगह बनाने के साथ सिंधू ने भारत के लिए कम से कम एक रजत पदक तो पक्का कर दिया है। हालांकि अगर वो फाइनल जीत जाती हैं तो स्वर्ण पदक जीत जाएंगी। सिंधू की इस कामयाबी के बाद उन्हें खुद देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ कई अन्य हस्तियों ने बधाई संदेश भेजा है।
देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधू को बधाई देते हुए ट्विट किया कि- शानदार प्रदर्शन, आपने भारत को गौरवान्वित किया है। फाइनल के लिए आपको शुभकामनाएं।
Superb performance @PvSindhu1. You make India proud! Best of luck for the finals. #Rio2016 pic.twitter.com/kXwqodB3K7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2016
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विट किया कि हमें आप पर गर्व है। आपके गोल्ड जीतने के लिए प्रार्थना करती हूं।
We are proud of you. Praying for your Gold. @Pvsindhu1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 18, 2016
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सिंधू को बधाई देते हुए ट्विट किया कि- पीवी सिंधू बैडमिंटन के फाइनल में पहुंच गईं। बेहद शानदार प्रदर्शन, कमाल का स्मैश।
Yeaaahh!! @Pvsindhu1 through to the #badminton finals with such an amazing performance!! Congratulations! Superb smashes!
— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 18, 2016
सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने सिंधू को बधाई दी और ट्विट किया- आपने बोलने वालों की बोलती बंद कर दी। करम बोलता है और वो कभी-कभी कलम को भी हरा देता है। बधाई। उन्होंने ये भी लिखा कि महिला शक्ति को कभी भी कम नहीं आंकना चाहिए। सिंधू आप भारत का गर्व है।
T 2352 - #PVSindhu ...aapne 'bolne walon' ki bolti bund kar di .. karm bolta hai aur wo kabhi kabhi 'kalam' ko bhi hara deta hai ! BADHAI !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2016
T 2352 - Never ever underestimate power of female gender ! #PVSindhu you have destroyed so many 'naysayers' .. you are the PRIDE of INDIA !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2016
रियो की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।