Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोकेमॉन गो इस जिमनास्ट को महंगा पड़ा , बि‍ल देखकर उड़े होश

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 02:11 AM (IST)

    जापान की जिमनास्ट‍िक सुपरस्टार कोहेई उचिमुरा ने अपने ओलिंपिक दौरे में एक बहुत महंगी गलती कर दी।

    रियो डी जेनेरियो। जापान की जिमनास्टिक सुपरस्टार कोहेई उचिमुरा ने अपने ओलिंपिक दौरे में एक बहुत महंगी गलती कर दी। उन्हें अपनी पोकेमॉन गो को लेकर दीवानगी के कारण 4,954 डॉलर (332854.06 रुपए) फोन का बिल आ गया।

    प्री-गेम्स ट्रेनिंग कैम्प में साओ पाउलो में पहुंचने के बाद, उचिमुरा ने गेम को डाउनलोड किया और खाली समय में इसे खेला। वह इस बात से अनभिज्ञ थे कि उन्हें एक बड़ी राशि के साथ रोमिंग चार्जेस लग रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उचिमुरा का यह बिल तब और ज्यादा चिंताजनक लगा जब पता चला कि ब्राजील में आधिकारिक तौर पर यह खेल उपलब्ध ही नहीं है।

    हालांकि उचिमुरा ने वैसे एक बड़ा खर्चा तब बचा लिया जब उन्होंने सेल फोन सेवा प्रदाता से लागत कम करने की सिफारिश की थी। अपनी स्थिति बताने के बाद, कंपनी ने 30 डॉलर प्रति दिन की फ्लैट दर लगाई और अतिरिक्त लागत माफ करने पर सहमत हुए।

    रियो की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें