पोकेमॉन गो इस जिमनास्ट को महंगा पड़ा , बिल देखकर उड़े होश
जापान की जिमनास्टिक सुपरस्टार कोहेई उचिमुरा ने अपने ओलिंपिक दौरे में एक बहुत महंगी गलती कर दी।
रियो डी जेनेरियो। जापान की जिमनास्टिक सुपरस्टार कोहेई उचिमुरा ने अपने ओलिंपिक दौरे में एक बहुत महंगी गलती कर दी। उन्हें अपनी पोकेमॉन गो को लेकर दीवानगी के कारण 4,954 डॉलर (332854.06 रुपए) फोन का बिल आ गया।
प्री-गेम्स ट्रेनिंग कैम्प में साओ पाउलो में पहुंचने के बाद, उचिमुरा ने गेम को डाउनलोड किया और खाली समय में इसे खेला। वह इस बात से अनभिज्ञ थे कि उन्हें एक बड़ी राशि के साथ रोमिंग चार्जेस लग रहे हैं।
उचिमुरा का यह बिल तब और ज्यादा चिंताजनक लगा जब पता चला कि ब्राजील में आधिकारिक तौर पर यह खेल उपलब्ध ही नहीं है।
हालांकि उचिमुरा ने वैसे एक बड़ा खर्चा तब बचा लिया जब उन्होंने सेल फोन सेवा प्रदाता से लागत कम करने की सिफारिश की थी। अपनी स्थिति बताने के बाद, कंपनी ने 30 डॉलर प्रति दिन की फ्लैट दर लगाई और अतिरिक्त लागत माफ करने पर सहमत हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।