रेंगाली-लपंगा दोहरी रेल लाइन का काम शुरू
जागरण संवाददाता, संबलपुर :
सोमवार के दिन, रेंगाली से लपंगा के बीच रेल लाइन के शुरू हो जाने से, संबलपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच सवारी गाड़ी और मालगाडि़यों की यातायात और अधिक सुगम हो गई है। अब रेलयात्रियों को बेवजह के डिटेंशन से मुक्ति मिल सकेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए संबलपुर रेल मंडल की ओर से बताया गया है कि संबलपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच रेल यातायात को और अधिक सुगम बनाने के लिए इसका दोहरीकरण कराया गया है और विभिन्न स्टेशनों के बीच दोहरी लाइन में यातायात शुरू हो चुकी है। सोमवार के दिन, कोलकाता से आए दक्षिण पूर्व परिक्षेत्र के रेलवे संरक्षा आयुक्त सुदर्शन नायक ने रेंगाली लपंगा के बीच निर्मित दोहरी रेल लाइन का निरीक्षण करने के बाद उस लाइन पर गाडि़यां के यातायात को हरी झंडी दिखा दी। इस नई दोहरी रेल लाइन के शुरू होने से संबलपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन की क्षमता में प्रगति और गाडि़यों के डिटेंशन से बचा जा सकेगा।
इसी दोहरी रेल लाइन के शुभारंभ के अवसर पर , संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक देवराज पंडा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरपी दिवाकर, मुख्य अभियंता, निर्माण डीपी लाल, मुख्य सिगनल व दूर संचार, निर्माण अभियंता आरपी वर्मा, उप मुख्य अभियता, निर्माण प्रदीप कुमार और रेलवे संरक्षा उपायुक्त एसके दे आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।