Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बस्तीवासियों ने श्रमदान कर बनाई सड़क

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Aug 2012 09:25 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, राउरकेला :

    नगरपालिका की उपेक्षा का शिकार गोपबंधुपाली अमरनाथ बस्ती के लोगों ने सोमवार श्रमदान व आर्थिक सहयोग के जरिये सड़क निर्माण का काम शुरू किया। इसमें जीपी यंग क्लब के सदस्यों की भूमिका अहम रही।

    गोपबंधुपाली अमरनाथ मंदिर के निकट सड़क जर्जर हो गई थी एवं बारिश के दिनों में इसमें पानी जमने से लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही थी। इसकी मरम्मत के लिए नगरपालिका का बार बार मांग के बावजूद पहल नहीं होने पर जीपी यंग क्लब की अगुवाई में बस्तीवासियों ने चंदा कर तीस मीटर सड़क कंक्रीट करने का निर्णय लिया। सोमवार को बस्तीवासियों ने श्रम दान के जरिये कंक्रीट सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया। बुधवार को अगले चरण का काम किया जायेगा। क्लब से जुडे़ बाबू सिंह, शरत दास, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भीम महतो, आरिफ अली, रोबिन सिंह, सुनील नायक, रवि सिंह, विशु सामंत, अनवरी बेगम, रीता माझी, कृष्णा बेहरा, मो. मकसूद समेत अन्य बस्ती वासियों ने इस इलाके की नालियों की नियमित सफाई व मरम्मत नहीं होने पर क्षोभ जताया। सड़कों की मरम्मत के बाद नालों की सफाई व मरम्मत का काम भी खुद करने की बात उन्होंने कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर