कबूतर व कौवों के साथ मर रहे गौरैये
...और पढ़ें

राउरकेला, जागरण संवाददाता :
सुंदरगढ़ जिले में कबूतर व कौवों के बाद अब गौरैया भी अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गये हैं। इस्पातांचल आईजीएच के आसपास पर शनिवार को कई गौरैया को मृत एवं बीमार हालत में देखा गया। पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की बात कही जा रही है पर पशु चिकित्सा विभाग की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
सुंदरगढ़ जिले के वणई, सुंदरगढ़, राउरकेला, कांसबाहल आदि इलाके में कौवे एवं कबूतरों की मौत की खबर पर जिला प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती हा रही है। जिलापाल ने पशु चिकित्सकों को लेकर पांच कार्यबल गठित कर इस पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। कार्यकाल के द्वारा विभिन्न स्थानों में मृत कौवा, कबूतर एवं मुर्गियों के नमूने जांच के लिए भुवनेश्वर भेजे गये हैं पर अब तक इनमें बर्ड फ्लू होने का प्रमाण नहीं मिला है। हालांकि राज्य के अन्य स्थानों पर पक्षियों की मौत की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। सुंदरगढ़ जिले में विभिन्न प्रकार के पक्षियों की लगातार हो रही मौत को लेकर तरह तरह की आशंकायें जताई जा रही है। राउरकेला व आसपास में पखवाड़ा भर से कौवे मर रहे हैं वहीं शनिवार को इस्पतांचल में कई गौरैये मृत पाये गये और दर्जन भर से अधिक गौरैया बीमार पाये गये।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।