Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांस मानिया में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2016 12:46 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, बिसरा: बंडामुंडा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित डांस मानिया में सूरज ने विजेता तथा र

    जागरण संवाददाता, बिसरा: बंडामुंडा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित डांस मानिया में सूरज ने विजेता तथा राहुल ने उप-विजेता का पुरस्कार जीता है। गुरुवार की शाम फाइनल तथा पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता को दस तथा उप-विजेता को सात हजार रुपए की इनामी राशि मिली। इस कार्यक्रम में सैकड़ों दर्शकों की भीड़ के बीच कलाकारों ने अपने नृत्य का जलवा बिखेरा। इसमें भक्ति, ओडिशी, भोजपुरी, सोलो, फ्री स्टाइल, रोबोटिक, बालीवुड समेत अन्य स्टाइल पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरडीए चेयरमैन शारदा प्रसाद नायक व समाजसेवी श्यामलाल तांती शामिल थे। मुख्य् अतिथि नायक ने बंडामुंडा में पहली बार डांस का इतना शानदार कार्यक्रम होने से एसोसिएशन से जुड़े लालू क्षेत्री तथा नागेश जगदल्ला की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने समेत बच्चों के साथ नृत्य भी किया। इस कार्यक्रम में जज के रूप में बालीवुड, अलबम, ओलीवुड में काम कर चुके बसंत कुमार दास, प्रवीर जेना, ममता नायक ने कलाकारों की प्रतिभा का आकलन किया। सी सी इ कंप्यूटर सेंटर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी मदद की थी। अन्य अतिथियों में विभूति गुप्ता, संटु ¨सह, महावीर मुखी, अविनाश यादव, शिव मिश्र, मनोज भगत, जहांगीर हक, टुकु आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें