योग में है चमत्कारी शक्ति : कुमार
जागरण संवाददाता, राउरकेला : सेक्टर-2 स्थित उत्कल योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय में निश्शुल्क योग ध्या
जागरण संवाददाता, राउरकेला : सेक्टर-2 स्थित उत्कल योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय में निश्शुल्क योग ध्यान साधना शिविर गुरुवार से शुरू हो गया है। यह शिविर सात दिनों तक चलेगा। जिसमें योग के बारे में जानकारी समेत विभिन्न आसनों की मदद से किस प्रकार निरोग रहा जा सकता है, इस बारे में बताया जाएगा।
मुख्य अतिथि राउरकेला इस्पात संयंत्र, आरएसपी के ईडी उमेश कुमार ने गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि योग अकेले करने में मजा नहीं आता तथा आलस लगता है। जिससे योग को अपने घरों में पूरे परिवार के साथ व समूह में करना चाहिए। इससे प्रेरणा मिलती है। योग में इतना चमत्कार है कि शरीर को जिस तरह चाहे रख सकते है। इस अवसर पर योगविद इं गो¨वद राम अग्रवाल बताया कि योग शब्द युग धातु से बनता है, जिसका अर्थ है सामाजिक, संयम, जोड़। हृदय धातु से ध्यान शब्द बनते हैं। समारोह के बाद शिविर में आए लोगों को योग सिखाया गया। इस कार्यक्रम में विनोद नरेडी, निकुंज किखारनंद, अनुपम गुप्त मंचस्थ थे। यह शिविर हर दिन सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे व शाम छह बजे से साढ़े सात बजे चलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।