Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानून के बिना शांति व समृद्धि असंभव : मिश्र

    By Edited By:
    Updated: Thu, 27 Nov 2014 01:41 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला अदालत परिसर में बुधवार को कानून दिवस दिवस मनाया गया। इस मौके ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, राउरकेला :

    राउरकेला अदालत परिसर में बुधवार को कानून दिवस दिवस मनाया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला जज बिरंचीनारायण मिश्र ने कहा कि कानून समाज व राष्ट्र के हित में बनाये गये हैं। इसके बिना देश की शांति व समृद्धि की उम्मीद नहीं की जा सकती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीजे बिरंची नारायण मिश्र ने समारोह की अध्यक्षता करने के साथ ही कानून दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय संविधान के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कानून समाज की सुव्यवस्था के लिए बनाया गया। इसका पालन करना सभी का नैतिक कर्तव्य है। इस कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी पीके पात्र, सब जज लालटेन्दु जेना, एडीजेएम सुमन मिश्र अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने भी कानून दिवस के संबंध में अपने विचार रखे। राउरकेला बार एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष रमेश बल की अध्यक्षता में कानून दिवस मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।