Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोचर जमीन पर दावा को लेकर तनाव

    By Edited By:
    Updated: Thu, 19 Sep 2013 03:32 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, राउरकेला :

    बिसरा के रताखंडी गांव में पेट्रोल पंप के पास गोचर जमीन पर बुधवार को करमा पूजा व उत्सव के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा इस जमीन पर अपना दावा करने पर सरना धर्मावलंबी उत्तेजित हो गये। डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस सुरक्षा के बीच करमा पूजा व नाच गान संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने जमीन पर दावा करते हुए अदालत में जाने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरना नवयुवक संघ के मनीलाल केरकेटा, कपाटमुंडा सरपंच देवा केरकेटा, सोमा उरांव, डेमे उरांव, मीना तिर्की की अगुवाई में बुधवार को पूर्वाह्न में बिसरा पेट्रोल पंप के निकट खाली जमीन पर करमा पूजा व नाच गान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें संतोषपुर व बिसरा पंचायत के दस से अधिक गांव के लोग यहां पूजा अर्चना को आये थे। पूर्वाह्न में टैंट गाड़ कर जब कार्यक्रम आरंभ हुआ तक बिसरा पेट्रोल पंप के पास पूजा अर्चना कर रहे थे तभी राउरकेला के मो. अलाउद्दीन ने थाना पहुंचकर इस जमीन पर अपना दावा करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने बगैर अनुमति के दूसरे की जमीन पूर पूजा करने से मना किया तो ग्रामीण उत्तेजित हो गये। यहां तनाव को देखते हुए डीएसपी एलडी महापात्र, बिसरा तहसीलदार शिव टोप्पो मौके पर पहुंचे। यहां मो. अलाउद्दीन ने जमीन का पर्चा दिखाया पर ग्रामीण इसे मानने केा तैयार नहीं हुए। पुलिस के हस्तक्षेप से टैंट खोला गया एवं पुलिस की मौजूदगी में पूजा व नाच गान पूरा किया। सरना नव युवक संघ के अध्यक्ष मनीलाल केरकेटा ने गांव की गोचर जमीन का पट्टा तहसीलदार व अधिकारियों की मिलीभगत में बनने का आरोप लगाते हुए इसे अदालत में चुनौती देने की बात कही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर