Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पलायन कर रहे यात्रियों को कराया भोजन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 20 Aug 2012 12:32 AM (IST)

    भुवनेश्वर : बंगलूर से पलायन कर रहे हजारों असम के मूल निवासी यात्रियों को शनिवार भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा भोजन कराने के साथ ही खाद्य सामग्री वितरित की गई। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष उमेश खंडेलवाल के नेतृत्व में असम से पलायन कर रहे तमाम यात्रियों को खाना खिलाया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं मिसिंग फाउण्ड.काम द्वारा भी इन यात्रियों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। उमेश खण्डेलवाल ने बताया कि सामाजिक कार्य के लिए हम सदैव तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। आज लोग बेबश हालत में अपने बाल-बच्चों के साथ भागने को मजबूर हो रहे हैं। इस तरह की घटनाओं की जितनी निंदा की जाए कम ही है। उधर, बंगलौर एवं हैदराबाद से खुर्दारोड होते हुए असम की तरफ जा रही सभी ट्रेनों में वापस जा रहे पूर्वोत्तर लोगों को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा खुर्दारोड स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर भोजन पैकेट एवं पानी आदि वितरित किया जा रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि इन रेलगाड़ियों में भीड़ की तूलना में भोजन आदि की व्यवस्था न होने से यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। लोगों की समस्या को देखते हुए मायुम शाखा की तरफ से इस तरह के कदम उठाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर