ट्रंप ने 'अमेरिका फर्स्ट' के नारे को किया बुलंद, कहा- अपराध मुक्त अमेरिका बनाएंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर करारा हमला बोला।
क्लीवलैंड, रायटर। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर करारा हमला बोला। कहा, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार को मौत, बर्बादी, आतंकवाद और कमजोरी विरासत में मिल रही है। अगर वह व्हाइट हाउस पहुंचीं तो इस सिलसिले को आगे ही बढ़ाएंगी। जबकि ट्रंप ने अपने 'अमेरिका फर्स्ट' के नारे को बुलंद करते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करके अमेरिका को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प जताया। इस भाषण के बाद सीएनएन के कराए जनमत में ट्रंप की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से ऊपर गया। उन्हें 75 फीसद लोगों ने सकारात्मक माना।
पार्टी सम्मेलन के अंतिम दिन हजारों समर्थकों के बीच ट्रंप ने आतंकी संगठन आइएस को परास्त करने का भरोसा दिया लेकिन मुस्लिमों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक के मामले में उनके स्वर नरम रहे। उन्होंने इराक, सीरिया, लीबिया और इजिप्ट की समस्या के लिए हिलेरी क्लिंटन को जिम्मेदार ठहराया। कहा, विदेश मंत्री के तौर पर उनकी नीतियों के कारण इन देशों में समस्याएं बढ़ीं और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का उदय हुआ। गैरकानूनी घुसपैठियों के मामले में रिपब्लिकन नेता का रुख सख्त रहा। कहा, वे अमेरिका में आकर नौकरियों पर कब्जा करते हैं और अपराधों में शामिल रहते हैं। दीवार बनाकर उनके देश में आने को रोका जाएगा।
ट्रंप मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने अमेरिका में होने वाले गैरकानूनी व्यापार को रोकने के लिए नई और साफ-सुथरी व्यापार नीति बनाने की भी घोषणा की। ट्रंप के भाषण के समय उनके समर्थक हिलेरी के लिए 'लॉक हर अप' के नारे लगा रहे थे। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता मिट रोमनी और बुश परिवार विरोध स्वरूप इस सभा ने नदारद था। बुश परिवार से अमेरिका में दो राष्ट्रपति हुए हैं। इस बार भी जेब बुश पार्टी की ओर उम्मीदवार बनने के लिए प्रयासरत थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।