UNGA की लॉ आयोग में भारतीय शख्स अनिरुद्ध राजपूत ने बनाई जगह
यूएन जनरल असेंबली के टॉप ला एक्सपर्ट कमीशन में एक भारतीय शख्स ने जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।
वाशिंगटन(पीटीआई)। यूएन जनरल असेंबली की लीगल कमेटी के रोचक मुकाबले में भारतीय वकील अनिरुद्ध राजपूत ने जीत हासिल की है। गुप्त मतदान प्रणाली के तहत हुए चुनाव में अनिरुद्ध ने एशिया पैसिफिक समुह में सर्वाधिक 160 मत हासिल किए। अनिरुद्ध राजपूत जनरल असेंबली के अंतरराष्ट्रीय कानून आयोग में चुने जाने वाले 34 लोगों में से एक हैं।जेनेवा स्थित आयोग में नए सदस्यों का कार्यकाल पांच साल के लिए होगा जो जनवरी 2017 से शुरू होगा।
पांच भौगोलिक समुह अफ्रीकनस, एशिया-पैसिफिक, पूर्वी यूरोप , लैटिन अमेरिकन, कैरिबियन और पश्चिमी यूरोपीय देशों से सदस्यों का चुनाव होता है। एशिया पैसिफिक समुह में अनिरूद्ध राजपूत को सर्वाधिक 160 मत प्राप्त हुए थे। करीब 70 साल पुराने इस संगठन में राजपूत सबसे कम उम्र के शख्स हैं।
यूएन मे भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा कि राजपूत इस संस्था में शामिल होने वाले पहले शख्स हैं। सिंगापुर और जापान को धन्यवाद करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि इससे साबित होता है कि जापान और सिंगापुर , भारत के नजरिए से इत्तेफाक रखते हैं।
अनिरुद्ध राजपूत सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। राजपूत विदेश मंत्रालय के लिए काम करने वाले वकीलों के समुह से बाहर के हैं। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े राजपूत लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के सदस्य भी रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।