Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात से शुरू होगी चिनफिंग की भारत यात्रा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 10 Sep 2014 08:49 AM (IST)

    चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पहली भारत यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से शुरू होगी। वह 17 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे और वहां से मोदी के गांव वडनगर भी जा सकते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को चिनफिंग से मुलाकात कर उनकी भारत यात्रा पर चर्चा की। डोभाल ने बताया कि चिनफिंग से

    बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पहली भारत यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से शुरू होगी। वह 17 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे और वहां से मोदी के गांव वडनगर भी जा सकते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को चिनफिंग से मुलाकात कर उनकी भारत यात्रा पर चर्चा की। डोभाल ने बताया कि चिनफिंग से उनकी मुलाकात सौहा‌र्द्रपूर्ण और बेहतर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोभाल चीनी राष्ट्रपति के दौरे को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर बीजिंग पहुंचे हैं। मगर दोनों देशों ने यात्रा के विवरण देने से इन्कार कर दिया। डोभाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चीन और भारत में इस समय मजबूत नेतृत्व है। दोनों देशों का नेतृत्व सीमा विवाद को सुलझाकर द्विपक्षीय संबंधों को जबरदस्त उछाल दे सकता है। इससे पहले डोभाल ने चीन के शीर्ष राजनयिक और स्टेट काउंसलर यांग जाइची से मुलाकात की थी। डोभाल का स्वागत करते हुए यांग ने कहा कि वह डोभाल के दौरे की सराहना करते हैं। यांग भारत-चीन वार्ता के भी विशेष प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि दोनों पक्षों के विशिष्ट प्रयासों के साथ राष्ट्रपति की यात्रा पूरी तरह सफल और द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई देगी।'

    चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान उम्मीद जताई जा रही है कि वह चीन के भारी निवेश की घोषणा करेंगे। साथ ही उनकी मोदी के साथ सीमा विवाद पर भी बातचीत होगी।

    पढ़ें: शी के भारत दौरे को अंतिम रूप देने के लिए डोवाल चीन में

    पढ़ें: चीन समझे हमारी भावना