Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिकी कंपनी ने बनाई 435 किमी प्रति घंटे की स्पीड से भागने वाली कार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Feb 2014 05:37 PM (IST)

    अमेरिकी कंपनी हेनेसी ने 435 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार का निर्माण किया है। फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर में टेस्ट ड्राइव के दौरान हेनेसी की 'वेनोम जीटी' ने नया रिकॉर्ड बनाया। दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार रिकॉर्ड पहले बुगाटी वेरोन सुपर स्पोर्ट कार के नाम था जो 431 ि

    वाशिंगटन। अमेरिकी कंपनी हेनेसी ने 435 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार का निर्माण किया है।

    फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर में टेस्ट ड्राइव के दौरान हेनेसी की 'वेनोम जीटी' ने नया रिकॉर्ड बनाया। दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार रिकॉर्ड पहले बुगाटी वेरोन सुपर स्पोर्ट कार के नाम था जो 431 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। वेनोम जीटी 'लोटस एक्जी' कार से आकार में थोड़ी बड़ी है। ड्राइव डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनोम जीटी के ड्राइवर ब्रायर स्मिथ ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि हाई स्पीड के मामले में रिकॉर्ड अब भी बुगाटी के नाम ही रहेगा क्योंकि वेनोम के ड्राइवर ने स्पेस सेंटर की पंट्टी पर एक तरफ (वन वे) ही गाड़ी दौडाई थी। रिकॉर्ड के लिए गाड़ी को हवा के अनुकूल और प्रतिकूल दोनों दिशाओं में चलाना जरूरी होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें : दुनिया की पहली उड़ने वाली कार

    कम लागत में तैयार होगा जैव ईधन

    शोधकर्ताओं ने मृत पौधों के ऊतकों से कम लागत में दूसरी पीढ़ी का जैव ईधन तैयार करने की तकनीक विकसित कर ली है। ईधन की बढ़ती कीमतों के बीच यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। मौजूदा समय में दूसरी पीढ़ी के जैविक ईधन के निर्माण की प्रक्रिया में मंहगे एंजाइमों की जरूरत पड़ती है। डेनमार्क और इराक के शोधकर्ताओं ने संयुक्त प्रयास से चावल के भूसे से एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिसके इस्तेमाल से इन मंहगे एंजाइमों से बचा जा सकता है।

    पढ़ें : ये है दुनिया की सबसे फास्ट कार, जानिए इनकी खासियतें