Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की संप्रभुता का सम्मान करे दुनिया: चीन

    चीन ने एक बार फिर खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया है। चीन ने कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।'

    By Manish NegiEdited By: Updated: Sat, 11 Jun 2016 06:32 AM (IST)

    बीजिंग, (पीटीआई)। तालिबान प्रमुख मुल्ला मंसूर को मार गिराने वाले अमेरिकी ड्रोन हमले के खिलाफ पाकिस्तान के रुख का चीन ने समर्थन किया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की संप्रभुता का सम्मान करने की सलाह देते हुए कहा है कि इस्लामाबाद ने आतंकवाद से लड़ने के लिए 'बहुत प्रयास' किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने शुक्रवार को कहा, 'पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने और अफगान सुलह प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसे पूरी तरह मान्यता देनी चाहिए और पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।'

    21 मई को बलूचिस्तान में किए गए ड्रोन हमले में मंसूर मारा गया था। पाकिस्तान अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए हमले का विरोध कर रहा है। इसी संबंध में पूछे गए सवाल का लेई जवाब दे रहे थे।

    वियना: NSG में भारत की सदस्यता पर बैठक बेनतीजा, अब नजरें सियोल पर