Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव मैदान में उतरेंगे जूलियन असांजे

    By Edited By:
    Updated: Sat, 17 Mar 2012 05:48 PM (IST)

    विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असाजे ऑस्ट्रेलियाई सीनेट का सदस्य बनने की दौड़ में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असाजे को स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से पहले ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया था। यौन शोषण के मामले में वह स्वीडन में वांछित हैं।

    Hero Image

    मेलबर्न। विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ऑस्ट्रेलियाई सीनेट का सदस्य बनने की दौड़ में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे को स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से पहले ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया था। यौन शोषण के मामले में वह स्वीडन में वांछित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विकिलीक्स ने घोषणा की है कि असांजे ऑस्ट्रेलियाई सीनेट की एक सीट के लिए चुनाव मैदान में उतरने की योजना बना रहे हैं।

    रिपोर्ट में विकिलीक्स के हवाले से लिखा गया कि 40 साल के असांजे की मौजूदा कानूनी स्थिति चुनाव लड़ने में बाधक नहीं है। विकिलीक्स ने ट्विटर पर लिखा कि हमने पता लगाया है कि हिरासत में होने के बावजूद असांजे के लिए ऑस्ट्रेलियाई सीनेट की सीट के लिए चुनाव लड़ना संभव है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर