Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादित दक्षिण चीन सागर में वियतनाम ने तैनात किए रॉकेट लॉन्चर

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2016 02:43 PM (IST)

    दक्षिण चीन सागर के अनेक विवादित द्वीपों पर वियतनाम ने रॉकेट लॉन्चरों की तैनाती कर दी है।

    हांगकांग (रॉयटर्स)। पश्चिमी अधिकारियों के मुताबिक, वियतनाम ने दक्षिण चीन सागर के कई विवादित द्वीपों पर गुपचुप तरीके से अपनी पकड़ मजबूत करते हुए वहां नए मोबाइल रॉकेट लॉन्चर तैनात किए हैं, जो चीनी विमान पट्टी (रनवे) और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने में सक्षम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषज्ञों और सैन्य अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के हवाले से बताया है कि वियतनाम ने हाल के महीनों में विवादित स्प्रैटली द्वीप के मुख्य स्थान पर पांच रॉकेट लॉन्चर तैनात किए हैंऔर इस कारण से चीन और वियतनाम में तनाव और ज्यादा बढ़ सकता है। लॉंचर्स को हवाई निगरानी से छिपाकर रखा गया है और अभी तक इन्हें हथियारों से लैस नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार दो या तीन दिनों के भीतर रॉकेट का परिचालन किया जा सकता है।

    पढ़ें- भारत की सलाह को नजरअंदाज कर SCS में युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन

    वियतनाम के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह खबर बिल्कुल "गलत" आधारहीन है। वियतनाम के उप रक्षा मंत्री लेंफ्टिनेंट जनरल नगूयेन ची विन ने रॉयटर्स से बात करते हुए बताया कि हनोई (वियतनाम) के पास इस तरह के कोई लांचर्स तैनात नहीं किए हैं लेकिन उनके पास ऐसे कदम उठाने का पूरा अधिकार है और यह हमारा कानूनी अधिकार है।

    आपको बता दें कि चीन दक्षिण चीन सागर के कई द्वीपों पर अपना दावा जताता है, जबकि वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रूनेई और ताइवान भी इन पर दावा जताते रहे हैं। आपको बता दें कि स्प्रैटले द्वीप समूह के सात द्वीपों का निर्माण किया है और इसी के विरोधस्वरूप वियतनाम ने यह कदम उठाया है। सैन्य जानकारों का मानना है कि चीन की साउथ चाइना सी पर बढ़ती हुई गतिविधि से वियतनाम का दावा कमजोर पड़ सकता है। वहीं अमेरिका भी इस क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।

    पढ़ें- चीन की दादागिरी, विवादित द्वीप पर बनाए फाइटर जेट के लिए हैंगर