हवाई हमलों के बाद आधी हुई आइएस की कमाई
आाइएस इन दिनों जबर्दस्त आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। इन दिनों आतंकियों की कमाई पचास फीसद तक कम हो गई है।
वाशिंगटन। इस्लामिक स्टेट (आाइएस) इन दिनों जबर्दस्त आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। तेल संयंत्रों पर हवाई हमलों और गिरती कीमत के चलते आतंकियों की कमाई पचास फीसद तक कम हो गई है। आतंकियों को समय पर पैसे भी नहीं मिल पा रहे हैं। अमेरिकी समाचारपत्र 'द वाशिंगटन पोस्ट ने इसे उजागर किया है।
अधिकारियों को भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के आरोप पर आइएस में आपसी टकराव के सुबूत मिले हैं। आतंक रोधी अभियान में जुटे अमेरिकी अफसरों के हवाले से यह रिपोर्ट तैयार की गई है। तेल संयंत्रों और वित्तीय संस्थाओं पर महीनों से हवाई हमले किए जा रहे थे। रिफाइनरियों, तेल क्षेत्रों और टैंकरों के तबाह होने से तेल उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे तेल से होने वाली आय में पचास फीसद तक की गिरावट आई है। हालांकि, आइएस के वित्तीय संसाधनों को पूरी तरह तबाह करने में कुछ और वक्त लगने की बात कही गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।