Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने लाहौर आत्‍मघाती हमले की निंदा की

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2016 11:04 AM (IST)

    अमेरिका ने लाहौर के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में रविवार को हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की।

    वाशिंगटन। अमेरिका ने लाहौर के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में रविवार को हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की औरइस भयावह आतंकी हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का आह्वान किया।

    आतंकी गुट के प्रवक्ता ने कहा, 'हम ईस्टर के मौके पर ईसाईयों पर हुए हमलों की जिम्मेदारी लेते हैं। हम इस अवसर का इंतजार कर रहे थे। हम प्रधानमंत्री को यह बताना चाहते हैं कि हम पंजाब प्रांत तक पहुंच गए हैं और हम आप तक भी पहुंच जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाहौर में आतंकी हमले की निंदा करते हुए व्हाइट हाउस, नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘ अमेरिका इस आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करता है। इस आतंकी हमले में दर्जनों निर्दोषों की जाने गयीं। पीड़ितों के प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। अमेरिका इस मुश्किल की घड़ी में पाकिस्तान की सरकार व लोगों के साथ है।‘

    किर्बी ने कहा, ‘पाकिस्तान की इस मुश्किल घड़ी में अमेरिका उसके साथ है और हमारे प्रार्थना लाहौर के लोगों के लिए है, वे इस भयावह परिस्थिति से सकुशल लौटें।‘

    लाहौर के सार्वजनिक पार्क के गेट नंबर एक पर रविवार को बम विस्फोट में 69 लोगों की मौत हो गई और 250 से अधिक घायल हो गए। मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। पार्क में ईसाई परिवार के लोग ईस्टर का जश्न मना रहे थे।

    पाकिस्तानी तालिबान के संबद्ध आतंकी गुट जमात-उल-अहरार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।